scorecardresearch
 

राजामौली की इस फिल्म में नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा, ज्यादा फीस की मांग!

Parineeti Chopra Next Movie एस एस राजामौली की फिल्म RRR साल 2019 में रिलीज होगी. फिल्म बड़े बजट में बन कर तैयार होगी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा को कास्ट किए जाने की बात चल रही है.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

एस एस राजामौली साउथ के बड़े फिल्म निर्देशकों में शुमार किए जाते हैं. उनकी बाहुबली सीरीज ने विश्वभर में जबरदस्त कमाई की थी. साल 2019 में उनकी एक और बड़ी फिल्म चर्चा में है. उनकी फिल्म RRR साल 2019 में रिलीज होगी. जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में होंगे. साथ में फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर भी काफी समय से चर्चा चल रही है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में परिणीति चोपड़ा काम करेंगी. इसके लिए उन्होंने भारी भरकम फीस की भी मांग की है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति ने फिल्म में काम करने के लिए भारी भरकम फीस की मांग की है. मेकर्स से उन्होंने काफी ज्यादा फीस के लिए कहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के मेकर्स परिणीति का नाम फाइनल करने के लिए उनसे बातचीत में हैं. मेकर्स फिल्म की शूटिंग शुरू होने में किसी तरह की देरी नहीं चाहते हैं. साथ ही वे परिणीति द्वारा डिमांड की गई अमाउंट पर उन्हें साइन करने के बारे में सोच रहे हैं. जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जा सकती है.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

View this post on Instagram

Happy Republic Day. It’s our 70th Republic Day but our men have been fighting for the country since time unknown. 122 years ago, 21 Sikhs fought against 10000 invaders. Kesari is their story, in cinemas March 21. @akshaykumar #AnuragSingh @karanjohar @apoorva1972 #SunirKheterpal @dharmamovies #CapeOfGoodFilms #AzureEntertainment @zeestudiosofficial

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

View this post on Instagram

The girls 💛

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

View this post on Instagram

This feeling .... There’s a reason why I call London my second home ◾️◽️ #MyLongestRelationship haha

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

RRR की बात करें तो फिल्म 300 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद में आलीशान सेट बनाया गया है. फिल्म की बारीक चीजों पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है. परिणीति चोपड़ा की बात करें तो साल 2018 में उनकी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की थी. इसके अलावा साल 2019 में उनकी तीन फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. वे संदीप और पिंकी फरार, जबरिया जोड़ी और केसरी में नजर आएंगी. केसरी में वे एक्टर अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement