बिग बॉस 13 तीसरे महीने में चल रहा है. तीन महीने की ये जर्नी हंगामे और हाईवोल्टेज ड्रामे से भरपूर रही. अब फैंस और खुद घरवालों के सामने फिनाले तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम साफ हो रहे हैं. पिछले दिनों सीक्रेट रूम में पारस छाबड़ा ने अपने टॉप 5 घरवालों के नाम बताए.
कौन हैं पारस छाबड़ा के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स?
सीक्रेट रूम में पारस ने सिद्धार्थ को टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के नाम बताए. उन्होंने कहा- मेरे मुताबिक सिद्धार्थ, मैं, असीम रियाज, शहनाज गिल हैं. दो कंटेस्टेंट्स में मुझे कंफ्यूजन हैं. वो हैं माहिरा शर्मा औस शेफाली जरीवाला. अब पारस छाबड़ा की ये लिस्ट कितनी सही निकलती है ये फैंस को फरवरी में मालूम पड़ेगा.
अनसीन वीडियो में सिद्धार्थ पारस छाबड़ा से 14 कंटेस्टेंट्स में से सबसे कमजोर खिलाड़ी और किसे कब निकलना चाहिए, ये पूछते हैं. जवाब देते हुए पारस छाबड़ा ने कहा- ''हिंदुस्तानी भाऊ सबसे कमजोर हैं. उसके बाद आरती सिंह, मधुरिमा तुली, शेफाली बग्गा और अरहान खान को निकलना चाहिए, फिर विकास गुप्ता को जाना चाहिए. फिर असीम को जाना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि असीम टॉप 5 में जाएगा.''
बिग बॉस हाउस में लौटेंगे सिद्धार्थ
सीक्रेट रूम में पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी कमेंट्री से दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था. पारस और सिद्धार्थ की बॉन्डिंग काफी पसंद की गई. पारस घर में एंट्री ले चुके हैं. सोमवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला भी मुख्य घर में जाएंगे. सिद्धार्थ तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. अब वो ठीक होकर गेम में लौट चुके हैं.