scorecardresearch
 

गुलाब अली की रीमिक्स गजल पर पाउली डैम के ठुमके

'गैंग्स ऑफ घोस्ट्स' के डायरेक्टर सतीश कौशिक चाहते थे कि फिल्म में मशहूर गजल गायक गुलाम अली की गजल को रीमिक्स अंदाज में पेश किया है. इसके लिए उन्होंने उनके बेट आमिर अली को चुना. इस गीत पर पाउली अपने जलवे बिखेर रही हैं.

Advertisement
X
पाउली डैम
पाउली डैम

'गैंग्स ऑफ घोस्ट्स' के डायरेक्टर सतीश कौशिक चाहते थे कि फिल्म में मशहूर गजल गायक गुलाम अली की गजल को रीमिक्स अंदाज में पेश किया है. इसके लिए उन्होंने उनके बेट आमिर अली को चुना.

सतीश इसे युवाओं से कनेक्ट करना चाहते थे इसलिए उन्होंने रीमिक्स को चुना और मजेदार यह कि इस गीत पर पाउली डैम अपने जलवे बिखेर रही हैं.

पाउली 'हेट स्टोरी' में अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में आईं थीं. यह पाउली का पहला आइटम नंबर होगा. पाउली कहती हैं, “मुझे यह सांग करते समय बहुत मजा आया. उम्मीद करती हूं कि मेरे फैन्स को यह पसंद आएगा और हर कोई मेरे पहले आइटम सांग को पसंद करेगा.”

सांग के बारे में आमिर अली ने कहा, “गैंग ऑफ घोस्ट्स के डायरेक्टर सतीश कौशिक मेरे एक कॉन्सर्ट पर आए थे, तभी उन्होंने मुझे फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया था.” फिल्म में शरमन जोशी, माही गिल, मीरा चोपड़ा और अनुपम खेर लीड रोल में हैं. फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement