कंगना रनौत स्टारर पंगा ने इस वीकेंड ठीक-ठाक कमाई कर ली है. तीसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो फिल्म को गणतंत्र दिवस और वर्ड ऑफ माउथ का कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है. तीसरे दिन पंगा को टिकट खिड़की पर महज एक करोड़ का प्रॉफिट मिला है जो कि बेहद कम है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पंगा के थर्ड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा कर इसे निराशाजनक बताया है. फिल्म ने रविवार 26 जनवरी को 6.60 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले शनिवार को 5.61 करोड़ का कारोबार किया था. दोनों दिन के कलेक्शन में महज एक करोड़ रुपए का फर्क. हालांकि फिल्म ने शुक्रवार को मात्र 2.70 करोड़ से ओपनिंग की थी. पहले दिन के ओपनिंग अमाउंंट को देखें तो बाकी दो दिनों में फिल्म ने शानदार कारोबार किया है. तीनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने टोटल 14.91 करोड़ कमा लिए हैं.
#Panga fares below expectations, despite glowing word of mouth... Biz escalated on Day 2, but the jump was missing on Day 3 [#RepublicDay]... Needs to trend very strongly on weekdays for a firm footing... Fri 2.70 cr, Sat 5.61 cr, Sun 6.60 cr. Total: ₹ 14.91 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2020
करण जौहर की तरह सफल बनना चाहती हैं कंगना रनौत, इंटरव्यू में की तारीफ
वर्ड ऑफ माउथ का नहीं मिला फायदा
तीन दिन के कलेक्शन के हिसाब से पंगा ठीक-ठाक कमाई कर रही है. लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स की उम्मीदों पर यह खरा उतरने में पीछे ही रह गई है. फर्स्ट डे स्लो ओपनिंग के बाद दूसरे दिन पंगा ने शानदार कलेक्शन किया. लेकिन तीसरे दिन वीकेंड और गणतंत्र दिवस दोनों के होने के बावजूद फिल्म ने 6.60 करोड़ का ही कलेक्शन किया है, जो कि उम्मीद से कम है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस के वर्ड ऑफ माउथ का फायदा नहीं मिला.
#Panga flies high on Day 2... Glowing word of mouth has come into play... Witnesses excellent growth across metros... Improves in multiplexes of Tier-2 cities... Needs to cover lost ground on Day 3 [#RepublicDay]... Fri 2.70 cr, Sat 5.61 cr. Total: ₹ 8.31 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2020
Panga Box Office Collection: पंगा की कमाई में उछाल, कंगना की फिल्म करेगी कमाल?
अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी पंगा में कंगना रनौत ने एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाया है. इस फिल्म में उनके अलावा जस्सी गिल, नीना गुप्ता और चाइल्ड आर्टिस्ट यज्ञ भसीन ने भी कमाल की एक्टिंग की है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू नहीं चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3डी बॉक्स ऑफिस पर काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रही है.