scorecardresearch
 

आतिफ ने 'भारतीय' गाने को प्रमोट करने से किया इंकार, क्या ये है कारण?

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर दोनों देशों के कलाकारों पर भी देखा जा रहा है. पिछले दिनों जहां भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की बात उठी, वहीं अब बताया जा रहा है कि आतिफ असलम ने भारतीय गाने को प्रमोट करने से इंकार कर दिया है.

Advertisement
X
आतिफ असलम
आतिफ असलम

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर दोनों देशों के कलाकारों पर भी देखा जा रहा है. पिछले दिनों जहां भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की बात उठी, वहीं अब बताया जा रहा है कि आतिफ असलम ने भारतीय गाने को प्रमोट करने से इंकार कर दिया है.

 न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, आतिफ असलम फिल्म 'दास देव' में गाए गाने को प्रमोट करने से कन्नी काट रहे हैं. प्रोड्यूसर ने उनसे सोशल मीडिया पर इस गाने को प्रमोट करने को कहा था. इस गाने के बोल हैं 'सहमी है धड़कन'. इसे सोशल मीडिया पर 22 फरवरी को रिलीज किया गया था. लेकिन अातिफ असलम ने इसे अपने किसी सोशल मीडिया पेज पर प्रमोट नहीं किया.

बाबुल सुप्रियो बोले- पाक कलाकार बैन हों, फिल्म से राहत फतेह का गाना हटाएं

Advertisement

IANS के अनुसार, प्रोड्यूसर संजीव कुमार का कहना है कि आतिफ ने पहले कहा था कि वे इसे प्रमोट करेंगे, लेकिन अब नहीं कर रहे हैं. पता नहीं क्यों वे किसी तरह की एक्ट‍िविटी में भाग नहीं ले रहे हैं. उन्होंने जो कमिटमेंट किए थे, उसे वे पूरा नहीं कर रहे हैं.

 बता दें कि आतिफ ने पिछले दिनों टाइगर जिंदा है के गाने दिल दिया गल्लां को प्रमोट किया था. इसे उन्होंने यशराज फिल्म्स के लिए गाया था. आतिफ के सोशल मीडिया पर 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जाहिर है कि यदि वे दास देव के गाने को प्रमोट करते तो इसे बड़ा फायदा मिलता.

पैडमैन के बाद पाकिस्तान में बैन हुई नीरज पांडे की 'अय्यारी'

आतिफ असलम के इस इंकार को भारत और पाकिस्तान के बीच पसरे तनाव को माना जा रहा है. पिछले दिनों फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान द्वारा गाए गाने का विरोध हुआ था. इसके बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगाए जाने की मांग उठाई थी.

Advertisement
Advertisement