scorecardresearch
 

दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगे पाक कलाकार

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के हुए बैन के बावजूद दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पाकिस्तानी कलाकार शिरकत करेंगे.

Advertisement
X
दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

भारत और पाकिस्तान की सरहद पर जब भी कोई हलचल होती है तो इसका सीधा खामियाजा दोनों मुल्कों के बीच हो रहे सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर होता है.

भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत में पाक कलाकारों पर पाबंदी लगा दी गई थी. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान लगातार भारत पर आतंकी हमले करवाने से बाज नहीं आ रहा. इन सबके बावजूद राजधानी दिल्ली मे शुरू हुए पांचवे 'दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में दो पाक कलाकर हिस्सा लेने पहुचे हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा अली और अली सलीम उर्फ बेगम नवाजिश अली.

मीरा 'दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में क्रॉस बॉर्डर सिनेमा की जूरी मेंबर हैं. फेस्टिवल के फाउंडर राम किशोर पारचा ने बताया, 'वो बतौर मेहमान आए हैं. फेस्टिवल की टिकट उनके पास पहले से थी. वीजा उनको मिल चुका था, हमको पता भी नहीं था कि वो आ रहे हैं. अब अगर फेस्टिवल में कोई आना चाहे तो हम उनको मना नहीं कर सकते.'

Advertisement

इतना ही नहीं बहुत आसानी से फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने पाक कलाकारों का वीजा देने की जिम्मेदारी सरकार के ऊपर डाल दी. पारचा ने बताया, 'जो भी लोग आए हैं उनको वीजा तब मिला था जब ये सिचुएशन नहीं थी, आई एंड बी मिनिस्ट्री से वीजा मिलता है. 6 महीने पहले वीजा ईश्यू हुआ है और सरकार ने दिया है. 6 महीने पहले हमने वीजा के आधार पर उनको बुलाया था, वो टिकट खरीद के खुद आए हैं.'

Advertisement
Advertisement