पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्राइवेट टीवी चैनलों द्वारा भारतीय फिल्मों और टीवी शोज के प्रसारण पर पाबंदी लगा दी है. कोर्ट द्वारा यह आदेश मंगवार को दिया गया. पुलवामा आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस क्रम में पहले भारत भी पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा भारत में काम किए जाने का विरोध कर चुका है और अब पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है.
न्यायमूर्ति गुलजार अहमद की अध्यक्षता वाली शीर्ष न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण से जुड़े मामले की सुनवाई की. रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक शीर्ष न्यायालय ने भारतीय फिल्मों एवं टीवी कार्यक्रमों का प्रसारण करने से निजी टीवी चैनलों को रोक दिया है.
View this post on Instagram
Advertisement
गौरतलब है कि हफ्ते भर पहले ही पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा था कि पाकिस्तान फिल्म एग्जीबिटर्श एसोसिएशन बालाकोट में किए गए भारतीय वायुसेना के हमले के बाद भारतीय फिल्मों का बहिष्कार करेगा. हुसैन ने यह भी कहा कि उन्होंने पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण को ‘मेड इन इंडिया’ विज्ञापनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में तमाम पाकिस्तानी कलाकार काम करते हैं. इससे पहले भी भारत-पाक सीमा पर हुए विवाद के बाद पाक कलाकारों को भारत में काम नहीं देने की बात कही जा चुकी है लेकिन पुलवामा हमले के बाद खुद भारतीय कलाकारों ने पाक कलाकारों संग काम नहीं करने की बात का समर्थन किया.