scorecardresearch
 

2019 में रिलीज होगी कॉमेडी फिल्म पागलपंती, ये होगी स्टार कास्ट

फरवरी 2019 में मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा फरवरी में ही एक और कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी जिसे साल 2019 के अंत में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर

साल 2019 कॉमेडी के डबल डोज से भरा हुआ है. फरवरी में मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा फरवरी में ही एक और कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी जिसे साल 2019 के अंत में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की डीटेल्स ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक वीडियो के जरिए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडेल पर शेयर किया है. फिल्म का नाम पागलपंती रखा गया है.

फिल्म के कास्ट की बात करें इसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डि क्रूजा, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला हैं. फिल्म का निर्देशन अनीज बाज्मी कर रहे हैं. भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, कुमार मनघट और अभिषेक पाठक ने संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण किया है. पागलपंती की शूटिंग 17 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी और फिल्म की रिलीज डेट 6 दिसंबर, 2019 रखी गई है.

Advertisement

बड़ी स्टारकास्ट से सजी फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है. फिल्म का शीर्षक ही इस बात का संकेत देता है कि ये मस्ती और ठहाकों का संपूर्ण पैकेज साबित होगी. जारी किए गए वीडियो की बात करें तो इसमें स्टार कास्ट और क्रू का जिक्र तस्वीर सहित किया गया है. ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म में वे किस किस्म का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.

View this post on Instagram

Love them ❤️ Madhuri nd anil in dance plus 4 for #TotalDhamaal promotion.

A post shared by MadhuriDixit'sQuotes (@madhuriquote) on

View this post on Instagram

• Happy moment's in #DancePlus4 💫 • | @madhuridixitnene | | @anilskapoor | | @riteishd |

A post shared by ❤️Madhuri Dixit Nene❤️ (@madhuridixitnene.ru) on

हाल ही में उनकी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. फिल्म के जरिए अनिल कपूर पहली दफा बेटी सोनम के आहूजा संग स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए. फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित थी. फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला ने भी अहम रोल प्ले किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही है.

Advertisement
Advertisement