ऐसे बहुत कम होता है जब भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज किसी फिल्म या शो की प्रशंसा करने के लिए आएं. इस वक्त अमेजन प्राइम वीडियो की बंदिश बैंडिट्स की टीम सातवें आसमान पर है क्योंकि पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित जसराज जी ने शो पर अपने आशीर्वाद की बौछार की है. साथ ही सभी कलाकारों और कहानी की प्रशंसा में शब्द कहे हैं.
अक्षत पारिख द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, पंडित जी टीम को अपना आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को साझा करते हुए, पारिख ने लिखा,"महान संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी हमें आशीर्वाद दे रहे हैं.''
हर तरफ हो रही है इस शो की तारीफ
कई मशहूर हस्तियों और आलोचकों ने बंदिश बैंडिट्स के प्रतिभाशाली कलाकारों और वेब शो की प्रशंसा की है, लेकिन पंडित जसराज से आये इस शुभ संदेश ने निश्चित रूप से सभी को बहुत ज्यादा प्रोत्साहित कर दिया है.
बंदिश बैंडिट्स की कहानी एक लड़की और लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किस्मत से मिलते हैं और संगीत की मदद से गहराई से जुड़ते हैं. लेकिन किस्मत में कुछ ओर ही लिखा था, क्या संगीत उन्हें जोड़े रखता है या विरासत उन्हें अलग कर देती है?
दस एपिसोड की इस सीरीज में एक्टर ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे उम्दा कलाकारों की टोली नजर आई है.
अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित व रचित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित, इस म्यूजिकल ड्रामा को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है.