scorecardresearch
 

ऑस्कर में श्रीदेवी को याद किए जाने पर बोले आमिर- वो उसकी हकदार

ऑस्कर में श्रीदेवी को ट्रिब्यूट दिए जाने पर आमिर खान ने कहा है कि वो इससे भी ज्यादा की हकदार हैं.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

श्रीदेवी के अचानक चले जाने से बॉलीवुड के कई सिलेब्स पर गहरा असर पड़ा है. लोग अभी तक यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. सोमवार को संपन्न हुए ऑस्कर सेरेमनी में श्रीदेवी को In Memorium सेगमेंट में ट्रिब्यूट भी दिया गया. एक बुक लॉन्च के दौरान आमिर खान ने ऑस्कर में उनको याद किए जाने पर कहा कि वो इससे भी ज्यादा की हकदार हैं.

आमिर श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन रविवार को वो पत्नी किरण राव के साथ बोनी कपूर के घर गए थे. बुक लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा- सभी को बहुत दुख हुआ है. यह बहुत दुखद और आकस्मिक है.

सिग्नल के भिखारी भी पहचानते थे श्रीदेवी की कार, ये थी वजह

श्रीदेवी को ऑस्कर में याद किए जाने पर कई सिलेब्स ने ट्वीट कर खुशी दिखाई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement