श्रीदेवी के अचानक चले जाने से बॉलीवुड के कई सिलेब्स पर गहरा असर पड़ा है. लोग अभी तक यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. सोमवार को संपन्न हुए ऑस्कर सेरेमनी में श्रीदेवी को In Memorium सेगमेंट में ट्रिब्यूट भी दिया गया. एक बुक लॉन्च के दौरान आमिर खान ने ऑस्कर में उनको याद किए जाने पर कहा कि वो इससे भी ज्यादा की हकदार हैं.
आमिर श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन रविवार को वो पत्नी किरण राव के साथ बोनी कपूर के घर गए थे. बुक लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा- सभी को बहुत दुख हुआ है. यह बहुत दुखद और आकस्मिक है.
सिग्नल के भिखारी भी पहचानते थे श्रीदेवी की कार, ये थी वजह
श्रीदेवी को ऑस्कर में याद किए जाने पर कई सिलेब्स ने ट्वीट कर खुशी दिखाई.
Oscars. Thank you for remembering Shashi Kapoor and Sridevi. Thrilled to see the name Raj Kapoor as the executive producer of the show. We are on the threshold of world cinema! pic.twitter.com/YMkqntZ4Xz
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 5, 2018
The Oscars paid tribute to our beloved Sridevi...#YourLegacyLivesOn
— vidya balan (@vidya_balan) March 5, 2018
So amazing to see the #oscars pay respect to #shashikapoor and #sridevi #Oscar90
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 5, 2018