scorecardresearch
 

हरियाणा की दादियों ने देसी डांस से मचाया तहलका, 7 करोड़ बार देखा गया रैप सॉन्ग का ये वीडियो

Old Ladies Dance On Haryanvi Song: हरियाणवी व राजस्थानी गानें और उनकी धुन पर किया जाने वाला ट्रेडिशनल डांस हमेशा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी मैशअप गाना छाया हुआ है. यू-ट्यूब पर इस धमाकेदार गाने को करीब 8 करोड़ बार देखा गया है.

Advertisement
X
OLD LADIES DANCE ON HARYANVI SONG Halka Dupatta Tera Muh Dikhe GOES VIRAL
OLD LADIES DANCE ON HARYANVI SONG Halka Dupatta Tera Muh Dikhe GOES VIRAL

हरियाणवी व राजस्थानी गानें और उनकी धुन पर किया जाने वाला ट्रेडिशनल डांस हमेशा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी मैशअप गाना छाया हुआ है. यू-ट्यूब पर इस धमाकेदार गाने को करीब 8 करोड़ बार देखा गया है.

इस गाने में कई खास बातें हैं जिसके कारण लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाने के बोल हैं 'हल्का दुपट्टा तेरा मुंह दिखे....' यह गाना हरियाणे के सबसे मशहूर गानें में से एक 'पतला दुपट्टा तेरा मुंह दिखे' से मिलता जुलता है और गाने के म्यूजिक में भी पुराने गाने की धुन सुनाई देती है.

हालांकि, यह गाना पुराने गाने से बिलकुल अलग है. इसमें जबरदस्त म्यूजिक के साथ रैप भी शामिल किया गया है, जिसे सुनकर दर्शक थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. इसके अलावा इस गाने में हरियाणा और रास्थान के देसी अंदाज को भी बखूबी परोसा गया है.

Advertisement

सपना चौधरी के इस डांस ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, 25 करोड़ बार देखा गया वीडियो

गाने में दादियां जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. उनके देसी अंदाज काफी पसंद किए जा रहे हैं. रही सही कसर गाने में टीएचएम-8 के धमाकेदार म्यूजिक और जबरदस्त डांस ने पूरी कर दी है.

इस गाने को हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर तोताराम सोंधिया और बाबा बहरुपिया ने गाया है. वहीं, सिंगर कंचन नागर ने भी उनका भरपूर साथ निभाया है. गानें में शामिल रैप गुरमीत भडाना, देसी किंग और बाबा बहरुपिया ने गाया है.

Advertisement
Advertisement