scorecardresearch
 

मुझे नहीं लगता कि मैं शादी के लिए तैयार हूं: दीपिका पादुकोण

'पीकू' की सफलता का लुत्फ उठी रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कहना है कि उन्हें शादी करने की कोई जल्दी नहीं है.

Advertisement
X
Deepika Padukone
Deepika Padukone

'पीकू' की सफलता का लुत्फ उठी रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कहना है कि उन्हें शादी करने की कोई जल्दी नहीं है.

दीपिका ने बताया, 'मुझे शादी के बारे में नहीं पता. करियर एक चीज है, लेकिन एक आदमी के साथ अपनी पूरी जिंदगी, विचार और सोच मिलाना और उससे तालमेल बिठाना दूसरी चीज है. मुझे नहीं लगता कि मैं शादी के लिए तैयार हूं.' 29 साल की दीपिका ने कहा, 'मैं जल्दबाजी में शादी नहीं करना चाहती. यह बेहद पवित्र रिश्ता है और मैं इसे लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहती.'

दीपिका संजय लीला भंसाली निर्देशित अगली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में नजर आएंगी, जिसमें उनके प्रेमी रणवीर सिंह भी हैं. यह उनकी साथ में दूसरी फिल्म होगी. दोनों इससे पहले 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' (2013) में साथ काम कर चुके हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement