सलमान खान के हिट एंड रन केस पर आए फैसले के बाद बॉलीवुड लगातार अपने जज्बात जाहिर कर रहा है.
हाल ही में दीपिका
पादुकोण ने सलमान पर आए फैसले पर बयान देते हुए कहा है, 'यह कोर्ट का मामला है और मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती. बाकी जो
भी मुझे कहना है मैं खुद फोन करके बोल दूंगी.'
दीपिका के अलावा रणबीर कपूर ने भी इस मामले के बारे में बात करते हुए कहा है, 'सलमान को मैं कई सालों से जानता हूं. वह महान लोगों में से एक हैं. उन्होंने कई लोगों की मदद की है जिसके चलते उन्होंने तो समाज के कई लोगों को प्रभावित किया है. कोई कमेंट देने से ज्यादा बड़ी बात होगी कि हम सबको उनके द्वारा किये जाने वाले मानवता और भलाई के काम को आगे बढ़ाना चाहिए. वह पूरे विश्व के 'हीरो' हैं. बाकी कानून व्यवस्था पर मेरा कुछ भी कहना सही नही है.'