लोकसभा चुनाव 2019 मे बॉलीवुड सितारों की तरह क्षेत्रीय भाषाओं के सितारों की भी अहमियत बढ़ गई है. कई पार्टियां बड़े चेहरों को अपने पाले में लाने की कोशिश करती नजर आ रही है. खबर है कि भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. निरहुआ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की.
यह भी कहा जा रहा है कि निरहुआ आजमगढ़ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बन सकते हैं. आजमगढ़ यूपी की हाई प्रोफाइल सीट है. यहां से समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. हो सकता है कि निरहुआ की उम्मीदवारी के जरिए बीजेपी यादव बहुल इस सीट पर अखिलेश को घेरने की कोशिश में है. निरहुआ की गिनती भोजपुरी के सबसे बड़े सिंगर और अभिनेता में की जाती है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Thanks for all your love 🙏😍watch Sher-E-Hindustan this Holi 2019 😍🙏👌
View this post on Instagram
चर्चा यह भी है कि जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके भोजपुरी के एक और बड़े सितारे रवि किशन को इस बार बीजेपी अपना उम्मीदवार बना सकती है.
दिनेश लाल यादव, निरहुआ मूलत: गाजीपुर उत्तर प्रदेश से हैं. निरहुआ ने लोक गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. वे शादियों में परफॉर्म किया करते थे. निरहुआ भोजपुरी सिनेमा की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. निरहुआ की गिनती भोजपुरी के सबसे महंगे सुपरस्टार्स में की जाती है.