scorecardresearch
 

एक्टर निरहुआ के बर्थडे पर यूं सजा पूरा गांव, मिली बधाइयां

Bhojpuri star Dinesh Lal Yadav Birthday भोजपुरी स्टार द‍िनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का जन्मद‍िन 2 फरवरी को उनके गावं में खास अंदाज में मनाया गया.

Advertisement
X
मनोज तिवारी संग दिनेश लाल यादव PHOTO: इंस्टाग्राम
मनोज तिवारी संग दिनेश लाल यादव PHOTO: इंस्टाग्राम

भोजपुरी स्टार द‍िनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का जन्मद‍िन 2 फरवरी को उनके गावं में खास अंदाज में मनाया गया. 40 साल के हो गए निरहुआ के चाचा ने पूरे गांव को सजाया, इस वीड‍ियो को एक्टर ने सोशल मीड‍िया पर शेयर करते हुए इस प्यार के लिए दर्शकों को धन्यवाद कहा है. निरहुआ ने कहा, मेरे सभी दोस्त, मित्र, भाई, बंधु, मुझे चाहने वाले, आप सभी के आशीर्वाद प्यार के लिए द‍िल से आभार व्यक्त  करता हूं. लव यू ऑल.

निरहुआ ने दूसरा वीड‍ियो शेयर किया ज‍िसमें उनके चाचा ने एक्टर को जन्मद‍िन की बधाई दी. निरहुआ के चाचा ने कहा, 'आदरणीय हमारे उपस्थित सभी भाई, हमारे अथितिगण, आज हम लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमारे प्रिय भतीजे दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का जन्मदिन यादव सभा के प्रांगण में मना रहे हैं. बहुत ही सौभाग्य है हम लोगों का. हम अपनी खुशी का कितना वर्णन करें कि आज यहां से जो व्यक्ति यही पर पला और बड़ा हुआ. इसी जगह से पढ़कर और निकल कर आज पूरे दुनिया में उसका नाम चर्चित है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो और भी आगे बढ़े, ताकि हम लोगों का नाम उज्जवल हो.'

Advertisement

View this post on Instagram

Thanks 🙏 🙏🙏🙏🙏🙏 bachapan ki yaad taza ho gyi pahli bar Isi jagah gaana Gaya tha🙏🙏🙏

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

View this post on Instagram

Mere subhi dost ,mitra ,bhai ,Bandhu ,Mujhe chahne wale .Aap sub Ke Ashirvad pyar Ke liye dil se aabhar vyakt karta hoon .love you all🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

View this post on Instagram

#facebook #mumbai #office @dineshlalyadav

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

इस वीड‍ियो को धन्यवाद करते हुए एक्टर ने शेयर किया है. परिवालों के अलावा एक्टर को जन्मद‍िन की बधाई उनकी को स्टार आम्रपाली ने दी. निरहुआ संग फिल्मों में नजर आ चुकी आम्रपाली ने रोमांट‍िक अंदाज में एक्टर को बर्थडे व‍िश किया. बता दें द‍िनेश लाला यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली के ट‍िक-टॉक वीड‍ियो काफी वायरल हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement