बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर आर माधवन भी वेब सीरीज का हिस्सा बनने जा रहे हैं. माधवन की वेब सीरीज अमेजन प्राइम में 'ब्रीथ' नाम से रिलीज होगी. इस सीरीज का ट्रेलर आउॅट हो चुका है और माधवन का लुक इसमें काफी डराने वाला है.
एक्टर आर माधवन ने वेब सीरीज के ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अपने को बचाने के लिए सिर्फ एक ही रूल होता है.
फन्ने खां के लिए माधवन ने की चौंकाने वाली डिमांड... मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता
Apno ko bachane ka sirf ek hi rule hota hai, watch
#BreatheTrailer to know: https://t.co/7G87aKuYNA @BreatheAmazon @AmazonVideoIn @theamitsadh @SapnaPabbi @Abundantia_Ent @vikramix @mayankvsharma
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) January 16, 2018
फिल्म की कहानी एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है. फिल्म में माधवन ग्रे शेड रोल में नजर आने वाले हैं. अपने बच्चे की जान बचाने के लिए माधवन एक क्रिमनल बन जाते हैं जो इसी केस को सुलाझाने के लिए अमित साध कर एंट्री होती है.
अनुपम खेर के बाद अब आर माधवन की कार भी फंसी, VIDEO
सीरीज को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. बता दें कि 26 जनवरी को इसे रिलीज किया जा रहा है.
इस वेब सीरीज में आर माधवन के अलावा अमित साध, सपना पब्बी और चाइल्ड आर्टिस्ट अथर्व विश्वकर्मा लीड रोल में नजर आ रहे हैं.