scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: पवन-खेसारी नहीं इस नए स्टार का भोजपुरी गाना वायरल, मिले करोड़ों व्यूज

New Bhojpuri Song 2020: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का नाम आते ही सुपर स्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और रितेश पांडे का ख्याल आता है. ये तीनों नाम जिस भी गाने से जुड़े हों उसका हिट होना तय माना जाता है. लेकिन हाल में रिलीज हुआ एक गाना बिना किसी बड़े नाम के भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है.

Advertisement
X
New Bhojpuri Song 2020 Bardash Nahi Hola
New Bhojpuri Song 2020 Bardash Nahi Hola

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का नाम आते ही सुपर स्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और रितेश पांडे का ख्याल आता है. ये तीनों नाम जिस भी गाने से जुड़े हों उसका हिट होना तय माना जाता है. लेकिन हाल में रिलीज हुआ एक गाना बिना किसी बड़े नाम के भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है.

इस गाने को पवन सिंह, खेसारी लाल यादव या रितेश पांडे ने नहीं गाया फिर भी रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी गाना 'बरदाश नाहीं होला' (Bardash Nahi Hola) के बारे में.

इस गाने को तेजी से उभर रहे भोजपुरी सिंगर गोलू गोल्ड (Golu Gold) ने गाया है. इस गाने को एक महीने से भी कम समय में एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

इस गाने को प्रभू विष्णुपुरी ने लिखा है और संगीत दिया है प्रियांषू सिंह ने. इस गाने को वेब म्यूजिक ने रिलीज किया है. यह भोजपुरी गाना इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. किसी बड़े नाम के न होने के बावजूद इस गाने को अभी तक 11,484,707 व्यूज मिल चुके हैं.

देखें गोलू गोल्ड का यह पॉपुलर गाना...

Advertisement
Advertisement