नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन आखिरकार रिलीज हो ही गया. सैक्रेड गेम्स लवर्स को जैसे ही इसके स्ट्रीमिंग की तारीख और समय का पता चला तो यूजर्स काफी एक्साइटेड हो गए. नेटफ्लिक्स ने ट्वीट कर बताया था कि दूसरा सीजन 14 अगस्त की रात 12 बजे के बाद स्ट्रीम किया जाएगा.
देर रात एक और ट्वीट में जानकारी दी गई कि दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है. मगर 14 अगस्त की रात 12 बजे के बाद तमाम यूजर्स को सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर अपडेट नहीं दिखा. फिर क्या था, यूजर्स के एक्साइटमेंट गुस्से में बदलता दिखा. दरअसल, नेटफ्लिक्स पर सैक्रेड गेम्स 2 के एपिसोड ना दिखने की वजह से लोग परेशान नजर आए. उन्होंने ट्विटर पर नेटफ्लिक्स के साथ अपनी परेशानी भी साझा की.
कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर अपनी परेशानी का ब्यौरा दिया. एक यूजर ने लिखा कि उसे अपने फोन पर सैक्रेड गेम्स सीजन 2 का एपिसोड नहीं दिख रहा है. यूजर ने इसके साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. कई यूजर्स ने यूजर ने इस तरह की परेशानी बताई. नेटफ्लिक्स ने लोगों की परेशानी का उपाय भी बताया.
Season isn't appearing in my phone pic.twitter.com/8XQZgv5C1r
— Hirendra (@TheClockMan2) August 14, 2019
Yeah for me too
— Laurence Arthur (@LaurenceArthur5) August 14, 2019
सैक्रेड गेम्स 2 का पहला एपिसोड नहीं दिखने की परेशानी कई और यूजर्स ने भी रिपोर्ट की. एक और यूजर ने लिखा कि उन्हें भी यही दिक्कत है लेकिन वह स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते. शो का वीडियो नहीं दिखने से यूजर्स ने नेटफ्लिक्स पर शो को किसी दूसरे एप पर अपलोड करने का सवाल किया. एक यूजर ने लिखा, 'कहां है? ना सर्च में आ रहा है ना होम स्क्रीन पे?'.
Kahan hai??????? Na search mei aa ra na home screen pe????
— Nikhil Kalra (@Nikhilkalra_) August 14, 2019
कुछ अन्य यूजर्स ने एमेजॉन प्राइम, ऑल्ट बालाजी, हॉट स्टार, सोनी लिव जैसे दूसरे एप पर सैक्रेड गेम्स 2 के स्ट्रीम होने के बारे में पूछा. यूजर्स ने कुछ इस तरह नेटफ्लिक्स के मजे लिए. सैक्रेड गेम्स 2 के एपिसोड ना दिखने से परेशान एक यूजर आदित्य साह को नेटफ्लिक्स इंडिया ने जवाब भी दिया. नेटफ्लिक्स इंडिया ने ट्वीट कर लिखा- आदित्य अगर आप टाइटल नहीं देख पा रहे हैं तो अपने अकाउंट को साइन आउट करें और फिर दोबारा से साइन इन करें. ऐसा करने से आपकी परेशानी हल हो सकती है.
Kaha upload Kiya? Amazon Prime pe toh nahi kar diya?
— Hardik Joshi (@guynxtdoor) August 14, 2019
Alt balaji pr bhi check kr lio
— ankit soni (@soni8422) August 14, 2019
Hotstar me aa gya hai
Mai dekh rha hu
Bisi
— Pandit Ji (@panditjipranam) August 14, 2019
Sony Liv Pe aa rha hai 😎
— Sitanshu (@bahuchod) August 14, 2019
DD pe dekho
— Yogesh Raut (@filmymonk) August 14, 2019
Tumhare app se pehle Telegram pe release ho gya tha 😂✌️ pic.twitter.com/m45L0mlCSs
— Scar (@RAC7R) August 14, 2019
लंबे समय से इंतजार कर रहे सैक्रैड गेम्स लवर्स देर रात तक जागते रहे. लेकिन एप पर सीरीज नहीं दिखने की वजह से यूजर्स ने अपने जागते रहने को नींद और पैसे का बलिदान बताया. उन्होंने ट्विटर पर ऐसे मीम्स शेयर किए.
— υ∂αү (@imuday02) August 14, 2019
People rn : pic.twitter.com/Kkq5OxrXak
— Pranjul Sharma (@Pranjultweet) August 14, 2019
Boring nikla to paise dega vapas neend aur paisa kharab karne k liye? pic.twitter.com/izo1e87gIz
— Humor Being (@followTheGupta) August 14, 2019
De diya balidaan pic.twitter.com/XxFh4G0WWR
— SandeepCasm 🇮🇳 (@itzmesarcasm) August 14, 2019
नेट फ्लिक्स ने क्या जवाब दिया?
हालांकि यूजर्स की परेशानी को नेटफ्लिक्स की ओर से सुलझाने की कोशिश भी की गई. नेटफ्लिक्स ने यूजर्स को लॉग इन-लॉग आउट से जुड़ी गाइडेंस दी.