scorecardresearch
 

22 साल की रियलिटी शो स्टार हाना किमूरा की मौत, दो दिन पहले दिया था हिंट

मौत से दो दिन पहले टीवी स्टार हाना किमूरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिल्ली के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने गुडबाय मैसेज दिया. साथ ही अपने फैंस को प्यार दिया और हमेशा खुश रहने को कहा था.

Advertisement
X
हाना किमूरा (Instagram)
हाना किमूरा (Instagram)

जापानी प्रो-रेसलर और नेटफ्ल‍िक्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'टेरेस हाउस' की स्टार हाना किमूरा की 22 साल की उम्र में मौत हो गई. उन्हें घर में मृत पाया गया था. हाना के ऑर्गेनाइजेशन स्टारडम रेसल‍िंग ने शन‍िवार को उनकी मौत की खबर को कंफर्म किया है.

इतनी कम उम्र में टीवी स्टार हाना की मौत से उनके फैंस सकते में हैं. हाना की मौत किस वजह से हुई इन कारणों का पता नहीं चल पाया है. अभी इसकी जांच की जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्ल‍िक्स पर टेरेस हाउस शो आने के बाद से ही हाना सोशल मीड‍िया पर लोगों के निशाने पर थीं. यह शो टोक्यो के एक घर में रह रहे एक तीन महिलाओं और तीन पुरुषों पर आधार‍ित था. शो को फिलहाल कोरोना वायरस के कारण बंद कर दिया गया था.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by 木村花(HANA) (@hanadayo0903) on

दो दिन पहले फैंस को दिया था ये मैसेज

हाना किमूरा ने मौत से दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी बिल्ली के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने गुडबाय मैसेज दिया. साथ ही एक और मैसेज लिखा था जिसमें उन्होंने फैंस को प्यार दिया और हमेशा खुश रहने को कहा था.

14 साल की उम्र में करण जौहर ने किया था एक्ट‍िंग डेब्यू, दूरदर्शन पर हुआ टेलीकास्ट

बलबीर सिंह सीनियर के निधन से दुखी अक्षय, गोल्ड में निभाया था हॉकी लीजेंड का किरदार

उनकी मौत की खबर सुन उनके को-स्टार्स और फैंस में सदमें में हैं. फैंस ने सोशल मीड‍िया पर हाना को टॉर्चर करने वाले मैसेजेज पर अपना रिएक्शन दिया है. फैंस ऐसे लोगों से नाराज नजर आ रहे हैं. हाना किमूरा की मां क्योको भी एक मशहूर प्रो-रेसलर रह चुकी हैं. उन्होंने मैड‍िसन स्क्वायर गार्डन में जापान प्रो-रेसल‍िंग और यूएस रिंग ऑफ ऑनर द्वारा आयोज‍ित एक इवेंट में परफॉर्म किया था.

Advertisement
Advertisement