बॉलीवुड में नेपोटिज्म कोई नया मुद्दा नहीं है. पिछले कई सालों से ये एक ऐसा मुद्दा है जिस पर तीखी बहस भी देखने को मिल जाती है और कई मौकों पर तो सितारे एक दूसरे पर ही निजी हमले करने से भी नहीं बचते. लेकिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ये नेपोटिज्म के मुद्दे ने फिर जोर पकड़ लिया है. इस बार लोगों का गुस्सा भी ज्यादा है और उस बॉलीवुड तबके का भी जो खुद को इस इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर के रूप में देखता है.
नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड के अंदर ही आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है. जो सितारे एक ही इंडस्ट्री में साथ काम करते हैं, अब एक दूसरे के खिलाफ ही जोरदार तरीके से बोलते दिख रहे हैं. आइए ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में जानते हैं जो अब एक दूसरे ही भिड़ गए हैं-
कंगना रनौत Vs तापसी पन्नू
जब भी नेपोटिज्म की बात आएगी तो कंगना रनौत का नाम सबसे ऊपर आना लाजमी है. कंगना रनौत ने नेपोटिज्म को लेकर कई बार तीखे हमले किए हैं. उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज लोगों को भी नहीं बख्शा है. ऐसे में तापसी पन्नू संग उनकी ये जंग सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने तापसी पन्नू को एक बी ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया था. उन्होंने यहां तक कहा था कि तापसी बॉलीवुड के सभी बड़े डायरेक्टर्स की गुड बुक में बने रहना चाहती हैं. इसलिए वे करण जौहर के खिलाफ भी नहीं बोलती हैं.
अब कंगना के इस आरोप पर तापसी ने जोरदार जवाब दिया था. उन्होंने बिना नाम लिए कंगना के बयान की खिल्ली उड़ा दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि लगता है फिर ग्रेड सिस्टम शुरू हो गया है. पहले तो नंबर के जरिए किसी की परफॉर्मेंस देखी जाती थी ना. उन्होंने यहां तक कहा था कि 10वीं और बारहवीं के बाद अब उनका रिजल्ट भी बता दिया गया है. कंगना और तापसी के बीच ये जुबानी जंग खूब वायरल रही.
आर बाल्की Vs मानवी गागरू
हाल ही में फिल्म डायरेक्टर आर बाल्की ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने नेपोटिज्म के सवाल पर ये दावा कर दिया था कि उन्हें कोई रणबीर-आलिया से अच्छे एक्टर को लाकर दिखा दें. आर बाल्की का ये आत्मविश्वास लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आया. पहले तो बाल्की को सिर्फ आम जनता ने ही सोशल मीडिया पर ट्रोल किया. लेकिन उसके बाद इंडस्ट्री के लोगों ने ही उन्हें आईना दिखाना शुरू कर दिया.
इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस मानवी गागरू ने सोशल मीडिया पर बाल्की को बेहतरीन जवाब दिया. उन्होंने बाल्की से सीधे सीधे पूछा कि वे कैसे अप्लाई कर सकती थीं. गागरू ने ट्वीट में ये भी कहा कि उन्हें रणबीर आलिया पसंद है. अब गागरू का ये ट्वीट वायरल रहा क्योंकि उन्होंने इशारों में ही बाल्की को ये बता दिया कि अगर वे दूसरे सितारों को मौका देंगे तो उन्हें पता चलेगा कि कौन कितना अच्छा है.
सोनू निगम Vs दिव्या खोसला कुमार
अब नेपोटिज्म की डिबेट सिर्फ फिल्मी सितारों तक सीमित नहीं रह गई है. इस डिबेट ने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी दस्तक दे दी है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है सोनू निगम और दिव्या खोसला कुमार के बीच छिड़ी जंग. जी हां, सोनू निगम ने भूषण कुमार की टी सीरीज पर कई बड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था म्यूजिक इंडस्ट्री में नए लोगों के लिए काम मिलना काफी मुश्किल है. उनके मुताबिक यहां नए टैलेंड को जगह नहीं मिलती. उन्होंने भूषण कुमार और उनकी कंपनी पर भी नेपोटिज्म के आरोप लगाए थे.
लेकिन सोनू के हर आरोप का जवाब भूषण की पत्नी दिव्या खोसला ने दिया था. उन्होंने एक वीडियो के जरिए दावा किया था कि टी सीरीज ने सबसे ज्यादा नए लोगों को मौका दिया है. वहीं उन्होंने सोनू निगम पर किसी को मौका ना देने की बात कही थी. ये बहस काफी लंबे समय तक चलती रही थी जहां नेपोटिज्म पर शुरू हुई एक बहस निजी हमलों में तबदील हो गई थी.
View this post on Instagram
I think she forgot to open her comments. Let's help her in that.
अनुराग कश्यप Vs रणवीर शौरी
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी अपनी फिल्मों और बयान दोनों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर इस समय उनकी एक्टर रणवीर शौरी से तीखी बहस चल रही है. अब रणवीर शौरी तो वो शख्स हैं जिन्होंने कुछ समय पहले ये दावा तक किया था कि उन्हें सरनेम की वजह से काम नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में जब अनुराग और रणवीर सोशल मीडिया पर एक दूसरे से भिड़े, तो ये बहस ना सिर्फ वायरल रही बल्कि कई तरह के रिएक्शन भी सामने आए. दरअसल रणवीर शौरी ने एक ट्वीट कर कहा था कि कई ऐसे फिल्ममेकर बैठे हैं जो इस मेनस्ट्रीम बॉलीवुड को सिर्फ तभी तक कोसते हैं जब तक उन्हें खुद वहां एंट्री नहीं मिल जाती.
So many independent-film-crusaders have turned mainstream-bollywood-flunkies now. These are the same people who used to rant 24/7 about the “system” for attention before they were given entry into the pearly gates of mainstream Bollywood. #Hypocrisy much?
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) July 21, 2020
पति से अनबन के बीच चारू असोपा को मिला नया प्रोजेक्ट, ऐसा होगा रोलAnd I will say this clearly - I am speaking here with you because I won’t allow you or anyone to distract or change the narrative of how the industry is being used. I won’t allow you to change or create the perception about me and make
Anyone believe otherwise
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 21, 2020
यूजर का अनुराग कश्यप से सवाल- बीवी नहीं संभली ज्ञान बांटने चला, मिला ये जवाब
अब शौरी के इस बयान पर अनुराग कश्यप को खासा बुरा लगा. उन्होंने दावा कर दिया कि सबसे ज्यादा नए लोगों को काम उन्हीं की वजह से मिला है. सिर्फ यही नहीं, उन्होंने तो रणवीर शौरी पर दूसरों को भटकाने का और नरेटिव बदलने का आरोप लगा दिया. रणवीर शौरी ने इसके जवाब में सिर्फ इतना कहा कि वे किसी का नाम लेकर कीचड़ उछालने में विश्वास नहीं रखते.