scorecardresearch
 

नील नितिन मुकेश ने ऋषि कपूर संग शेयर की फोटो, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

नील नितिन मुकेश ने ऋषि कपूर के 67वें जन्मदिन पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में नील, उनकी पत्नी रुक्मिणी, पिता नितिन मुकेश, ऋषि कपूर बैठे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
नील नितिन मुकेश और ऋषि कपूर
नील नितिन मुकेश और ऋषि कपूर

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने 2017 में रुक्मिणी सहाय से शादी की थी. पिछले साल वह एक बेटी के पिता बने थे. उन्होंने बेटी का नाम नूरवी रखा है. नील की शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शिरकत थी. इसमें ऋषि कपूर भी शामिल थे. नील ने ऋषि कपूर के 67वें जन्मदिन पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में नील, उनकी पत्नी रुक्मिणी, पिता नितिन मुकेश, ऋषि कपूर बैठे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा तस्वीर में नील के परिवार के लोग भी दिख रहे हैं.

इसके कैप्शन में नील ने लिखा, ''फिल्म विजय में उनके जूनियर का किरदार निभाने से लेकर मेरे संगीत में ढेर सारा प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया चिंटू अंकल. जन्मदिन की शुभकामनाएं चिंटू अंकल, आपका आने वाला साल शानदार हो. ईश्वर आपको ढेर सारी खुशियां दें. इसके रिप्लाई में ऋषि ने लिखा, ''तुम मेरे परिवार हो बेटा!''

Advertisement

इसी तस्वीर को नील ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखकर बताया, ''यह बताने की जरूरत नहीं हैं कि मैं उनका कितना बड़ा फैन हूं. उनका एक भी परफॉर्मेंस ऐसा नहीं है जो मुझे पसंद नहीं है. कर्ज से लेकर हिना तक सारी फिल्में मेरे लिए टॉप पर रही हैं.''

बता दें कि नील ने फिल्म विजय में ऋषि कपूर के यंग रोल को प्ले किया था. यह फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी. इसी बात का जिक्र उन्होंने अपने इस पोस्ट पर किया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश हाल ही में रिलीज फिल्म साहो में नजर आए थे. इसमें उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त परफॉर्म कर रही है और इसने 109 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement
Advertisement