अभिनेता नील नितिन मुकेश जल्द एक अलग तरह के किरदार में नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि वह आगामी फिल्म 'बायपास रोड' में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता. नील ने कहा, "यह चुनौतीपूर्ण भूमिका है, क्योंकि यह थ्रिलर फिल्म है और साथ ही मेरा किरदार एक पैराप्लेगिक का है."
पैराप्लेगिक एक तरह का पैरालाइसिस है, जो शरीर के निचले हिस्से को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा, "इसके साथ एक बड़ा शारीरिक परिवर्तन करना पड़ा, क्योंकि 'साहो' में मेरे शरीर का आकार शानदार था, लेकिन इस भूमिका के लिए मुझे वजन बढ़ाना पड़ा. एक व्यक्ति जो व्हीलचेयर पर है, उसके सिक्स पैक नहीं हो सकते हैं, हमें इसे यथार्थवादी दिखाना था."
What an awesome way to end this amazing year. On the sets of my brothers directorial debut. #bypassroadmovie #bypassroad With my dearest @adah_sharma @NamanNMukesh my flying king of… https://t.co/8s96lHRU4C
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) December 30, 2018
When you want to beat someone up but are controll yourself 😂😂😂. Some fun between some tough shoot today on the sets of #Bypassroadthemovie #bypassroadmovie @NnmFilms @mirajgroup… https://t.co/5E2HovuMkD
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) December 28, 2018
Dearest @BeingSalmanKhan Here is wishing you a spectacular birthday. God bless you with all the happiness 🎊🎊🤗
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) December 27, 2018
'बायपास रोड' नील के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश के निर्देशन की पहली फिल्म है. इसमें अदा शर्मा, गुल पनाग और रजित कपूर भी हैं. यह एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्माण एनएनएम फिल्म्स और मदान पालीवाल ने किया है.
अभिनेता ने बताया, "फिल्म 95 प्रतिशत पूरी हो चुकी है. और यह परियोजना पूरी होने के करीब है. भारत में इस तरह की फिल्म नहीं देखी गई है और हम शानदार लॉन्च की उम्मीद कर रहे हैं."
इस फिल्म के अलावा नील फिल्म साहो में भी नजर आएंगे. इसमें बाहुबली स्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. नील नितिन मुकेश विलेन के किरदार में दिखेंगे. मूवी को सुजीत ने डायरेक्ट किया है. साहो 300 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाई जा रही है. फिल्म का अहम हिस्सा दुबई में बुर्ज खलीफा के पास शूट हुआ है. चर्चा है कि फाइट सीक्वेंस में करीबन 90 करोड़ खर्च हुए हैं.