ईशान खट्टर की फिल्म धड़क इन दिनों सिनेमाघरों में है. फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के अभिनय की तारीफ की जा रही है. शाहिद कपूर और ईशान की मां नीलिमा अजीम ने एक इंटरव्यू में अपने दोनों बेटों के बारे में बात की.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नीलिमा ने शाहिद के बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं मुंबई आई और यहां काम करने लगी. मैंने अपने दम पर लोगों का ढेर सारा प्यार पाया. मगर शाहिद उसे अलग लेवल पर ले गया. उसकी पहली फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई. उसका करियर बहुत रोचक है. उसने 7 साल की छोटी सी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था.'
Box Office पर छाया जाह्नवी-ईशान की धड़क का जादू, कमाए इतने
'वो छोटी सी उम्र से ही काफी गुणी था. हम लोगों ने जब पहली बार उसे एक्ट करते देखा तो सभी लोग उसके हुनर से आश्चर्यचकित रह गए. धीरे-धीरे उसके काम में और निखार आया. उसने हम लोगों का भी जीवन आसान कर दिया, मेरी चिंताएं दूर कर दी. मैं एक सिंगल मदर थी. आजतक शाहिद ने मेरा और ईशान का हर मायने में पूरा ध्यान रखा है. शाहिद की जर्नी काफी चुनौतीपूर्ण रही है और उसने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है.'
ईशान के बारे में बात करते हुए नीलिमा ने कहा कि वो बहुत खुशमिजाज हैं. पर एक बात मैं दोनों के लिए कहना चाहूंगी कि दोनों अपने-अपने समय पर चमके हैं. ईशान खुशकिस्मत है कि उसे माजिद मजिदी की फिल्म में काम करने का मौका मिला. छोटों को अक्सर बड़ों के होने का फायदा मिलता है. शाहिद को शुरुआत में ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी.
बचपन में इस एक्टर को कॉपी करते थे ईशान, आज भी मानते हैं 'गुरु'
जब उनसे पूछा गया कि फिल्मों के सलेक्शन को लेकर ईशान किससे सलाह लेते हैं तो इस पर नीलिमा ने जवाब में कहा- 'ईशान को उनके भाई शाहिद ही गाइड करते हैं. मुझे ये कहने में बड़ा आनंद आता है कि दोनों भाइयों की आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग है. ईशान ने शाहिद से काफी कुछ सीखा है'
'अभी मैं उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकती क्योंकि उसके करियर की ये शुरुआत है. मगर मैं शाहिद के बारे में कह सकती हूं कि उसने ये शोहरत 15 सालों में कमाई है. पद्मावत, हैदर, कमीने और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में उसने बेहद उम्दा काम किया है.'