शायद ही आपको पता हो कि नवाजुद्दीन ने 'मियां कल आना' नाम से एक फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई शमास सिद्दीकी ने. खबर है कि यह फिल्म कैलीफोर्निया में 'पॉम स्प्रिंग इंटरनेशनल' फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी.
गौरतलब है कि फिल्म 'मियां कल आना ' 'कान फिल्म फेस्टिवल ' में भी दिखाई गई थी. 'पॉम स्प्रिंग इंटरनेशनल' फिल्म फेस्टिवल में वैसे तो कई फिल्में सेलेक्ट होती हैं लेकिन कुछ ही फिल्मों को स्पेशल स्क्रीनिंग का मौका मिलता है. नवाजुद्दीन की फिल्म को भारत से स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है.
इस पर नवाजुद्दीन का कहना था उन्होंने फिल्म बनाने के बारे में कभी सोंचा नहीं था लेकिन बतौर प्रोड्यूसर उनकी फिल्म को इतना अच्छा रिस्पांस मिल रहा है ये उनके लिए गर्व की बात है. उनका कहना था कि फिल्म ऐसे मुद्दे पर बनाई गई है जो हमारे समाज में प्रासंगिक है, उस मुद्दे पर फिल्म बनाना आसान नहीं था लेकिन शमास ने ये कर दिखाया.
कुछ और फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जाने के बाद फिल्म भारत में दिखाई जाएगी.