बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वक्त अपने होमटाउन बुढाना में हैं. एक्टर ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने खेत में काम करते हुए नजर आए. नवाजुद्दीन का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
अपने खेत में काम करते नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी खेत में काम करने के बाद अपने हाथ-पैर धोते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने व्हाइट टीशर्ट- डार्क कलर की पैंट पहनी हुई है. साथ ही टिपिकल देसी अंदाज में वे सिर पर गमछा बांधे भी नजर आए. इस वीडियो को शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने लिखा- Done for the day !!!
View this post on Instagram
नवाजुद्दीन का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वे इस वीडियो से इंस्पिरेशन भी लेते दिखे. जहां एक बड़ा बॉलीवुड स्टार देसी अंदाज में अपने खेतों में काम करता दिखा. यूजर्स ने नवाजुद्दीन को जमीन से जुड़ा हुआ इंसान बताया. वहीं कई लोग नवाजुद्दीन के लिए अपना सम्मान भी दिखाते नजर आए. एक्टर की सिंपल लाइफ के लोग दीवाने नजर आए. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार मोतीचूर चकनाचूर में दिखे थे. इसमें उनके अपोजिट आथिया शेट्टी नजर आई थीं. उनकी फिल्म घूमकेतू ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.
जब सुशांत ने सलमान संग किया था डांस, बिग बॉस के सेट पर दोनों ने की थी खूब मस्ती
सुपरस्टार मां के दबाव पर ट्विंकल ने रखा इंडस्ट्री में कदम, फ्लॉप देने के बाद छोड़ा बॉलीवुड
निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे थे नवाज
दूसरी तरफ, नवाजुद्दीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी पिछले दिनों चर्चा में रहे. उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था. इस नोटिस में आलिया ने तलाक के साथ गुजारा भत्ता भी मांगा. हालांकि अभी तक तलाक की खबरों पर नवाज का कोई रिएक्शन नहीं आया है. नवाज और आलिया की शादी 2009 में हुई थी. इस शादी से दोनों के एक बेटा और बेटी है. आलिया संग नवाज की ये दूसरी शादी है.