scorecardresearch
 

सुशांत की मौत पर बोले नवाजुद्दीन- सफलता कभी भी खुशी की गारंटी नहीं होती

नवाज ने कहा, मेरे पास हमेशा अपने आप से लड़ने की भावना थी और हमेशा रहेगी. इस तरह के बड़े सपने देखना बेकार है क्योंकि जैसे ही आपको निराशा मिलती है. अपनी पूरी यात्रा में चलते रहना महत्वपूर्ण है. सफलता खुशी की गारंटी नहीं देती है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मृत्यु ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. बॉलीवुड सेलेब्स इस अपूरणीय क्षति पर शोक मना रहे हैं. एक प्रमुख प्रकाशन से बात करते हुए, एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बारे में बात की और जोर दिया कि अपने अंदर एक लड़ाई की भावना होना महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, “मेरे पास हमेशा अपने आप से लड़ने की भावना थी और हमेशा रहेगी. मैं खुद को एक श्रमिक से अधिक नहीं मानता. मैं इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा सुपरस्टार बनने का सपना लेकर नहीं आया था. इस तरह के बड़े सपने देखना बेकार है क्योंकि जैसे ही आपको निराशा मिलती है, यह अवसाद की ओर धकेल देता है. लगभग 10 वर्षों के लिए, मैं सिर्फ इस उद्योग में जीवित रहना चाहता था. हालांकि कई बार मुझे अवसाद का सामना करना पड़ा. लेकिन मैं एक फिल्म में एक भी सीन करने के लिए खुश हुआ करता था. अपनी पूरी यात्रा में चलते रहना महत्वपूर्ण है. सफलता खुशी की गारंटी नहीं देती है. अगर आज ऐसा होता तो सबसे सफल लोग सबसे ज्यादा खुश होते.''

Advertisement

View this post on Instagram

I can’t believe this at all... it’s shocking... a beautiful actor and a good friend... it’s disheartening #RestInPeace my friend #sushantsinghrajput Strength to the family and friends 🙏🏽

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

सोचा था मर जाऊंगा- नवाज

नवाजुद्दीन ने आगे बात करते हुए कहा, “मेरे पास लगभग डेढ़ साल तक कोई पैसा नहीं था. मैं अपने दोस्त के घर खाना खाया करता था और शहर में घंटों घूमता था. पर्याप्त खाना न मिलने के कारण मेरा शरीर सिकुड़ गया और बाल भी झड़ गए. मैं सुबह 7 बजे के आसपास अपना घर छोड़ देता था और घंटों ट्रैफिक और इमारतों को टकटकी लगाकर सोचता था कि मैं जल्द ही मर जाऊंगा और फिर ये सब नहीं देख पाऊंगा. मुझे लगता था कि मैं सबसे अलग हूं पर अब मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे बचा लिया.''

फैली जया भट्टाचार्य की मौत की झूठी अफवाह, एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार, 14 जून को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. उनके ऐसा करने का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है और पुलिस इसके बारे में जांच उनके करीबियों से पूछताछ करने में लगी हुई है. सुशांत के जाने के बाद देशभर में गम का माहौल है. सोशल मीडिया पर उनके बारे में चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.

Advertisement

सुशांत के सुसाइड के बाद ट्रोल हुए करण जौहर, ट्विटर पर अनफॉलो किए कई अकाउंट्स!

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म घूमकेतु में देखा गया था. इस कॉमेडी फिल्म में उनके साथ डायरेक्टर/एक्टर अनुराग कश्यप ने काम किया था. साथ में रघुवीर यादव, ईला अरुण और रागिनी खन्ना भी इस फिल्म में थे. जी5 पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement
Advertisement