नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर वेबसीरीज़ सेक्रेड गेम्स 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फैंस बेसब्री से इस सीरीज़ के इंतज़ार में हैं. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस सीरीज़ के तमाम पहलुओं पर बात की गई है. इस वीडियो की शुरूआत में दिखाया जाता है कि कैसे नवाजुद्दीन उर्फ गणेश गायतोंडे 40 दिनों बाद अंधे कुएं से निकलने के बाद बदला लेने के लिए तड़प रहा है.
वही सैफ अली खान कहते हैं कि उनके लिए सीजन 2 वही से शुरू होता है जहां से सीजन 1 खत्म हुआ था क्योंकि शहर में बम फटने की आशंका है. इस सीजन के शो-रनर और डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी भी कहते हैं कि जहां सैफ अली खान उर्फ सरताज सिंह का पूरा फोकस और शूट मुंबई में होता है वही गायतोंडे को केन्या, साउथ अफ्रीका जैसे लोकेशन्स पर शूट करने का मौका मिलता है.
इसके अलावा इस सीरीज़ में गुरूजी का कैरेक्टर देखने को मिलेगा जो इस सीजन के एक बेहद महत्वपूर्ण किरदारों में से है. गुरूजी के अलावा सीरीज में कल्कि का भी अहम किरदार है. कल्कि इस सीरीज में बात्या एबेलमेन के किरदार में है जो एक ड्रग एडिक्ट हैं और फिर गुरूजी की शरण में आती हैं, के डी यादव रॉ एजेंट बने हैं जो केन्या में बेस्ड हैं. इसके अलावा इस सीरीज़ में रणवीर शौरी, शाहिद खान के रोल में हैं. शाहिद खान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के मुताबिक सेक्रेड गेम्स 2 लोगों को हैरान करेगा और उन्हें कई स्तर पर झकझोर भी सकता है वही सैफ अली खान का कहना है कि उन्हें रोज ऐसे क्रिएटिव लोगों के साथ काम करने का मौका नहीं मिलता है.
View this post on Instagram
It's too late for second chances but is it too late to save Mumbai? #SacredGames2