scorecardresearch
 

'स्पाई' में मेलिसा का साथ पाकर धन्य हुई: नरगिस फाखरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'स्पाई' में ऑस्कर नामांकित अभिनेत्री मेलिसा मैक्कार्थी के साथ काम कर उत्साहित हैं.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'स्पाई' में ऑस्कर नामांकित अभिनेत्री मेलिसा मैक्कार्थी के साथ काम कर उत्साहित हैं.

वह कहती हैं कि उनके साथ काम करना खुशकिस्मती है. नरगिस ने न्यूयॉर्क से एक ईमेल इंटरव्यू में बताया, 'मुझे लगता है कि अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में मेलिसा जैसी टैलेंटेड प्रतिभावान और प्रभावशाली एक्ट्रेस के साथ काम कर पाना वह पल है, जहां मैं खुद को धन्य पाती हूं.'

पॉल फीग निर्देशित 'स्पाई' में नरगिस एक आतंकवादी समूह की एजेंट की भूमिका में हैं. वह इसमें स्टंट करती देखी जा सकती हैं. उन्होंने बताया कि एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें खूब मजा आया. बॉलीवुड में 'मैं तेरा हीरो', 'रॉकस्टार' और 'मद्रास कैफे' जैसी फिल्म में अभिनय कर चुकीं नरगिस ने कहा, 'मैक्कार्थी सेट पर असाधारण थीं. स्क्रीन पर हमारी केमेस्ट्री ने हमारे एक्शन सीन को खास बना दिया.'

फिल्म 'स्पाई' भारत में शुक्रवार को रिलीज हो गई है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement