scorecardresearch
 

कोरोना: बेघर लोगों को 'तानाजी' दिखा रही पुलिस, अजय देवगन ने जताई खुशी

नागपुर पुलिस ने हाल ही में एक ओपन थियेटर की शुरुआत की है जिसके चलते बेघर लोग और वंचित, शोषित समाज के गरीब मजदूर फिल्मों को देखकर लॉकडाउन के बीच मनोरंजन कर सकेंगे. इस पर अजय देवगन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लोग अपने-अपने स्तर पर कोशिशें कर रहे हैं. नागपुर पुलिस ने हाल ही में एक ओपन थियेटर की शुरुआत की है जिसके चलते बेघर लोग और वंचित, शोषित समाज के गरीब मजदूर फिल्मों को देखकर अपना मनोरंजन कर सकेंगे. इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को चुना गया है. नागपुर सिटी पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोई भी फिल्म आपकी अटेंशन को बेहतर करती है तो ये बैचेनी घटाने का बेहतरीन माध्यम हो सकता है. नागपुर पुलिस ने शेल्टर होम्स में एक ओपन थियेटर खोला है.'

नागपुर पुलिस के इस ट्वीट पर अजय देवगन ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, अगर मैं या मेरी फिल्में किसी भी तरीके से मददगार साबित हो सकती हैं, तो इससे मुझे बेहद खुशी होगी. आप सभी का ये प्रयास बेहतरीन हैं. मैं बेहद कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं.

Advertisement

पहले भी बढ़ा चुके हैं अजय देवगन पुलिस का हौसला

बता दें कि अजय देवगन अक्सर सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं और पुलिस की मेहनत की भी तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले भी मुंबई पुलिस का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें पुलिसवाले अपने घरों से दूर रहकर अपनी कहानी बता रहे थे.

अजय देवगन को ये वीडियो इतना पसंद आया था कि ट्रिब्यूट देते हुए उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर दिया और लिखा- मुंबई पुलिस कोरोना वायरस के साथ शानदार जंग लड़ रही है. आपको दुनिया की बेस्ट पुलिस माना जाता है. आपका कोरोना के खिलाफ जंग में प्रयास सराहनीय है. अजय देवगन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, 'डियर सिंघम, हम बस वो कर रहे हैं जो करने की खाकी से उम्मीद की जाती है. ताकि चीजें वापस पहले जैसी सामान्य हो सकें.'

Advertisement
Advertisement