scorecardresearch
 

लक्जरी गाड़ी खरीदने पर बोलीं उर्वशी, माहौल मत बनाओ, मुंबई में आम है ये गाड़ी

कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया बोलीं, ये एक रेग्युलर कार है. मुंबई में हर दूसरे शख्स के पास ये कार है. मैंने तो इस बारे में पोस्ट भी नहीं किया था.

Advertisement
X
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया

स्टार प्लस पर कोमोलिका की भूमिका निभाकर देश भर में लोकप्रिय हुईं उर्वशी ढोलकिया फिलहाल डांस रियैल्टी शो नच बलिए सीजन 9 में नजर आ रही है. वे इस शो में अपने एक्स के साथ भाग ले रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक लक्जरी कार भी खरीदी है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा था कि ये एक रेग्युलर कार है. मुंबई में हर दूसरे शख्स के पास ये कार है. मैंने तो इस बारे में पोस्ट भी नहीं किया था. वो तो मेरा बेटा था जिसने मुझे शुभकामनाएं भेजी थी क्योंकि वो उस दौरान शहर में नहीं था. मुझे नहीं पता कि उस कार को लेकर इतना हो-हल्ला क्यों मचा है.

उर्वशी ने ये भी बताया कि उनके बेटे एंटरटेन्मेन्ट बिजनेस में अपना लक आजमाना चाहते हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि "हां, वो लोग इस फील्ड में आना चाहते हैं. एक मां के तौर पर मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और उनके अच्छे की कामना करती हूं. अब आगे देखते हैं कि क्या होता है. वो लोग कितना आगे जाते हैं क्योंकि उन्हें खुद को काफी पुश करना होगा. उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. उनके लिए थाली में सजाकर कुछ भी नहीं आएगा."

Advertisement

View this post on Instagram

HAPPY BIRTHDAY TO MY MOSTTTT PRECIOUS @kshitijdholakia @sagardholakia ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ The Day You were Born, I Got a New Life !! : : #happybirthdayboys #bestwishesforyou #alwaysandforever #loveyoualltheway #urvashidholakia9 #gemini #twins #doublewhammy #😜 #mybabies #dholakias #gratitude #blessed #🙏🏻 #cherisheverymoment #budday #🎂 #💫

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

गौरतलब है कि उर्वशी की जिंदगी संघर्षपूर्ण काफी उतार चढ़ाव भरी रही है. उर्वशी ने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी. जब उन्होंने शादी की तब उनकी उम्र केवल 16 साल थी. उन्होंने केवल शादी ही कम उम्र में नहीं की बल्कि कम उम्र में ही वो मां भी बन गईं. 17 साल की उम्र में उर्वशी दो जुड़वा बेटों सागर और क्षितिज की मां बनीं. उर्वशी की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और शादी के 2 साल बाद ही उनका तलाक हो गया. कसौटी जिंदगी से अपनी अलग पहचान बनाने वाली उर्वशी बिग बॉस सीजन 6 में भी नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement