scorecardresearch
 

नच बलिए 9: देसी अंदाज में विवेक सुहाग ने बबीता फोगाट को ऐसे किया प्रपोज

नच बलिए सीजन 9 शुरू हो चुका है. इस बार शो में रेसलर बबीता फोगाट और उनके मंगेतर विवेक सुहाग ने भी हिस्सा लिया है. शो में विवेक ने देसी अंदाज में बबीता को प्रपोज कर दर्शकों का दिल जीत लिया. 

Advertisement
X
विवेक सुहाग और बबीता फोगाट
विवेक सुहाग और बबीता फोगाट

नच बलिए सीजन 9 शुरू हो चुका है. इस बार शो में रेसलर बबीता फोगाट और उनके मंगेतर विवेक सुहाग ने भी हिस्सा लिया है. शो के पहले एपिसोड में दोनों ने अपनी लव स्टोरी शेयर की थी. अब आने वाले एपिसोड में विवेक बबीता को देसी अंदाज में प्रपोज करते नजर आएंगे.

दरअसल शो के दौरान जब जज रवीना टंडन ने विवेक से पूछा कि अगर उन्हें बबीता को प्रपोज करने का मौका दिया जाएगा तो वे किस तरह प्रपोज करेंगे. इसपर विवेक ने हरियाणवी लहजे में बबीता को प्रपोज करते हुए कहा, ''जब तू कुश्ती लड़ती है ना, जब तेरे चोट लागे है, मेरे दिल में घना दर्द होवे है''. उनके इस देसी प्रपोजल ने जजेज समेत ऑडियंस का भी दिल जीत लिया.

View this post on Instagram

@withrepost @suhagvivek मेरा सारा ग़ुरूर बिक गया, तेरी चाहत ख़रीदने में ।। 😘😘💕💕

Advertisement

A post shared by Nach Baliye (9) (@nach.baliye9) on

गौरतलब है कि विवेक और बबीता दोनों हरियाणा से हैं. दोनों पहली बार साल 2014 में दिल्ली में एक रेसलिंग इवेंट के दौरान मिले थे. इसके बाद वे बबीता के रेसलिंग अकेडमी में मिले. कुछ महीनों पहले दोनों की सगाई हुई है और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगें.

नच बलिए 9 की बात करें तो इस सीजन में पांच एक्स-कपल्स और पांच प्रेजेंट कपल्स शामिल हैं. इस कम्पटीशन की सभी दस जोड़ियां नच बलिए 9 की ट्रॉफी जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ा मुकाबला देंगी. वहीं इस कम्पटीशन में रेसलिंग से आने वाले बबीता और विवेक की जोड़ी क्या कमाल कर सकती है, ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा. 

Advertisement
Advertisement