scorecardresearch
 

मुस्लिम एक्टर को नहीं मिला घर, कार में गुजारी कई रातें

नामकरण एक्टर जैन इमाम ननाम कमाने से पहले बेघर थे, गुजारनी पड़ी थीं कार में कई रातें.

Advertisement
X
जैन इमाम
जैन इमाम

पॉपुलर टीवी सीरि‍यल नामकरण के एक्टर जैन इमाम, एक्टर वरुण सोबती के साथ जल्द ही राजीव खंडेलवाल के चैट शो जज्बात में नजर आएंगे. इस शो पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे एक्टर जैन ने इंडस्ट्री में करियर के मुश्किल दौर से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं.

बंद हो जाएगा ये पॉपुलर सीरियल, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड?

चैट शो के दौरान नामकरण के एक्टर जैन ने बताया कि कैसे उन्होंने बेघर होने के चलते कार में कई रातें गुजारी थीं. शो के दौरान से जैन से जब उनके इंडस्ट्री में शुरुआती दौर के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने बताया कि यहां उनके लिए नाम कमाना बिल्‍कुल आसान नहीं था. दिल्ली बेस्ड इस एक्टर ने बताया कि कैसे उनके मकान मालिक ने उन्हें घर से निकाल दिया था.

Advertisement

नामकरण सीरियल में अवनी की इस हरकत से नील को लगी तीखी मिर्च

जैन ने बताया कि जब वह काम की तलाश में भटक रहे थे, ऑडिशंस देने का दौरा जारी था. इसी दौरान उनके मकान मालिक ने उन्हें बेघर कर दिया. इसके बाद उन्होंने काफी समय तक मकान की तलाश की लेकिन कोई उन्हें किराए पर थोड़ी सी जगह देने के लिए राजी नहीं था. किराए पर मकान ना मिलने की वज‍ह जैन ने उनका एक्टर होना और उनका धर्म बताया.

इस चैट शो के दौरान हैंडसम एक्टर बरुण सोबती ने भी अपनी जिंदगी से जुड़े कई एक्सपीरियंस शेयर किए. इन एक्टर्स ने ना सिर्फ चिट चैट की बल्कि शो के दौरान कई मजेदार गेम्स भी खेले.

Had a fun night sharing the #juzzbaat @juzzbaatt.official on @zeetv @zeetvme #chatshow with a great host #rajeevkhandelwal Thanks for calling me and Barun Sobti @sandiipsikcand ..yes we had fun and it was indeed an entertaining night Can’t wait for the Promo to get out Watch it at 7pm 27th May. And also thanks @anusoru for always being the last minute savior😘

A post shared by ZAIN IMAM (@zainimam_official) on

बता दें 'जज्बात.. संगीन से नमकीन तक' शो में जैन इमाम और वरुण सोबती स्पेशल एपिसोड 27 मई को ऑन एयर होगा.

Advertisement
Advertisement