scorecardresearch
 

नाम शबाना के पहले गाने में एक्शन के बाद इमोशनल अवतार में दिखीं तापसी

'नाम शबाना' का पहला गाना 'रोजाना' रिलीज हो चुका है. गाने में तापसी काफी इमोशनल नजर आ रहीं हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

'बेबी' के प्रीक्वल 'नाम शबाना' में तापसी पन्नू दमदार एक्शन अवतार में दिख रहीं हैं. लेकिन फिल्म के पहले गाने 'रोजाना' में तापसी का इमोशनल साइड निकल कर सामने आया है.

First Look: 'नाम शबाना' का पहला लुक जारी, दमदार भूमिका में नजर आ रही हैं तापसी पन्नू

गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को रोचक कोहली ने कंपोज किया है. तापसी पन्नू ने गाने को ट्वीट भी किया है.

'नाम शबाना' में अक्षय कुमार केमियो कर रहे हैं. फिल्म में मनोज वाजपेयी, एली अवराम पृश्वीराज सुकुमारन और डैनी भी नजर आएंगे.

आप भी देखें यह गाना:

फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी. बता दें कि इस साल तापसी 'रनिंग शादी' और 'गाजी अटैक' में नजर आ चुकीं हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement