scorecardresearch
 

नागिन 4 का फर्स्ट प्रोमो, शो में निया-जैस्म‍िन के साथ हुई इस एक्टर की एंट्री

एकता कपूर ने नागिन 4 का प्रोमो रिलीज कर दिया है. शो में इस बार निया शर्मा, जैस्म‍िन भसीन के साथ विजयेंद्र कुमेरिया लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
X
नागिन 4
नागिन 4

लोगों के पसंदीदा शो में से एक नागिन 4 का फर्स्ट प्रोमो रिलीज हो चुका है. एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो जारी कर दिया है. इसके साथ ही शो में निया शर्मा और जैस्म‍िन भसीन के अलावा मेल लीड का भी खुलासा हो गया है.

दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाते हुए एकता कपूर ने नागिन 4 का प्रोमो रिलीज कर दिया है. शो में इस बार निया शर्मा, जैस्म‍िन भसीन के साथ विजयेंद्र कुमेरिया लीड रोल में नजर आएंगे. जी हां, पिछले कुछ समय से शो के मेल लीड को लेकर कई नाम सामने आ चुके थे, लेकिन अब प्रोमो ने यह साफ कर दिया है कि शो में टीवी एक्टर विजयेंद्र कुमार की एंट्री हो चुकी है.

View this post on Instagram

NAAGIN -BHAGYA KA ZAHREELA KHEL ...coming sooon

Advertisement

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

प्रोमो की शुरुआत मंदिर के बैकड्रॉप से होती है. यहां विजयेंद्र कुमेरिया निया शर्मा को एक गुंडे से बचाते नजर आते हैं. लेकिन जैसे ही वे निया की ओर मुड़ते हैं तो उन्हें वहां सिर्फ निया का दुपट्टा मिलता है जिसके नीचे से एक बड़ा सा सांप निकलता है. आसपास के लोग यह देखकर डर से भागने लगते हैं. वहीं जैस्म‍िन विजयेंद्र के पीछे खड़ी नजर आती है.

प्रोमो के अगले हिस्से में विजयेंद्र एक बड़ा सा दरवाजा खोलते नजर आते हैं जहां एक बड़ा सा सांप निया और जैस्म‍िन के साथ उनकी ओर बढ़ते नजर आते हैं.

प्रोमो देखकर दर्शकों में निया और जैस्म‍िन के कैरेक्टर की असलियत को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी शो में भरपूर एंटरटेनमेंट होगा. शो को इस बार नागिन 'भाग्य का जहरीला खेल' नाम दिया गया है. यह शो जल्द ही दिसंबर में शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement