चिलचिलाती गर्मी के बाद देश के कुछ हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. भले ही उत्तर भारत में अभी भी पारा 45 से 50 डिग्री तक है, लेकिन मुंबई में बारिश के बाद राहत है. मुंबई की बारिश के मजे बॉलीवुड स्टार्स भी ले रहे हैं. कटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना ने इस साल की पहली बारिश पर खास पोस्ट की है.
आयुष्मान खुराना इन दिनों शूटिंग की वजह से मुंबई में नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "पिछले दस सालों में पहली बार मुंबई की पहली बारिश ना देख पाने का मलाल हुआ है. क्या अभी भी है उतना ही प्यार मुझे उस बौछार से यह सवाल हुआ है."
पिछले दस सालों में पहली बार मुंबई की पहली बारिश ना देख पाने का मलाल हुआ है.
क्या अभी भी है उतना ही प्यार मुझे उस बौछार से यह सवाल हुआ है.
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) June 11, 2019
कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर बारिश की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, लव यू बारिश.

मुंबई की पहली बारिश पर रवीना टंडन ने अपना सुपरहिट नंबर टिप-टिप बरसा पानी को शेयर करते हुए लिखा, आज मुंबई ऐसी है- टिप टिप बरसा पानी.
Today mumbai be like ..tip tip barsa pani....♥️😁🌧⚡️🔥 pic.twitter.com/1wL7bF4YwB
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 10, 2019
डायरेक्टर सुजीत सरकार ने बारिश की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अहा, मुंबई में बारिश आ गई."
Aah monsoon hits Mumbai:))) pic.twitter.com/Evhcr2BwfV
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) June 10, 2019
हिना खान पेरिस वकेशन से लौटने के बाद इन दिनों मुंबई में हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बारिश के मजा लेते हुए तस्वीर शेयर की है.
बता दें मुंबई में बारिश की शुरुआत शानदार तरीके से हो चुकी है. देश की राजधानी समेत उत्तर भारत में लोग अभी भी पहली बारिश के इंतजार में है.