बॉलीवुड एक्टर विनीत सिंह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉर्ड ऑफ ब्लड को लेकर चर्चा में हैं. इस वेब सीरीज को शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें वह इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है. यह 27 सितंबर को स्ट्रीम होगी. वहीं, अब विनीत की नई फिल्म आधार का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. पोस्टर में विनीत का नया अवतार नजर आ रहा है. पोस्टर में विनीत गांव के एक सामान्य व्यक्ति के रूप में दिख रहे हैं.
पोस्टर में विनीत स्वेटर के ऊपर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिंपल पैंट पहन रखा है. इसके अलावा वह काले रंग का एक बैग अपने कंधे पर रखे दिख रहे हैं. पोस्टर में विनीत के पीछे आधार कार्ड के ढेर लगे हैं और वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
दृश्यम फिल्म्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका पोस्टर को जारी किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ''अपने गांव के पहले व्यक्ति फरसुसा से मिलिए जो एक कार्ड के लिए नामांकन के लिए अपनी लाइफ को बर्बाद कर सकता है.''
Meet Pharsua, the first person from his village to enrol for a card that can ru(i)n his life!
Here's the first look of #AADHAAR, a dramedy directed by National Award Winner Suman Ghosh (@sg61us).
We're delighted to have our World Premiere at the 24th @busanfilmfest!@ManMundra pic.twitter.com/iyReXDvuNa
— Drishyam Films (@DrishyamFilms) September 4, 2019
View this post on Instagram
फिल्म की निर्देशक सुमन घोष हैं. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसे मीडिया जो भी बताती है वह उस पर भरोसा कर लेता है. वह आधार कार्ड बनवाने के कोशिश करता है लेकिन भ्रष्ट सिस्टम में फंस जाता है. फिल्म में सिस्टम की काली सच्चाई का खुलासा किया जाएगा.
वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड की बात करें तो इसकी कहानी में भारत के चार स्पाई पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद एक्स स्पाई कबीर आनंद उर्फ एडोनिस को दो और लोगों के साथ एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है. इसके साथ ही ट्रेलर में ढेर सारा एक्शन भी देखने को मिला. यह नेटफ्लिक्स पर 27 सितंबर को स्ट्रीम होगी. इसमें अपने किरदार के लिए विनीत सिंह ने एक्स कमांडोज से ट्रेनिंग ली है.