scorecardresearch
 

महाभारत के भीष्म को पसंद नहीं आई थी रामानंद सागर की रामायण, बताई वजह

लॉकडाउन की वजह से सुपरहिट शो रामायण का री-टेलीकास्ट किया जा रहा है. सालों पुराना ये शो आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. लेकिन क्यों दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना को रामायण पसंद नहीं आई थी? जानें

Advertisement
X
टीवी शो रामायण का पोस्टर
टीवी शो रामायण का पोस्टर

लॉकडाउन की वजह से रामानंद सागर निर्देशित ऐतिहासिक शो रामायण एक बार फिर से टेलीकास्ट हो रहा है. रामायण को पहले की तरह आज भी लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस शो ने री-टेलीकास्ट के साथ ही टीआरपी में भी रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना को सालों पहले रामायण बिल्कुल पसंद नहीं आई थी.

क्यों मुकेश खन्ना को पसंद नहीं थी रामायण?

ईटाइम्स टीवी से बातचीत में मुकेश खन्ना ने इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा- मैं ये कुबूल करना चाहता हूं कि मैंने कभी टीवी शो रामायण को पसंद नहीं किया. ये ऐसा था जैसे मैं बीजेपी से ताल्लुक रखता था और रामायण कांग्रेस थी. जब भी मैं रामायण देखता था, मैं सोचता था क्यों रामानंद सागर ने इतना स्लो शो बनाया है. मैं महाभारत देखना पसंद करता था क्योंकि उसमें सब कुछ तेजी से होता था.

Advertisement

View this post on Instagram

#throwback to the time when i was Addressing Agrawal Samaj in Rourkela #bollywood #instagram #actor #model #instapic #instagood #momentoftheday #picoftheday #saturdaynight #throwback #shaktimaan

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

क्या आलिया-रणबीर रह रहे हैं साथ? फोटो देख फैन्स ने उठाया सवाल

'मैं अभी रामायण का री-टेलीकास्ट देखना शुरू किया है. ये शो जिस तरह से बनाया गया है उसे देख मैं हैरान रह गया. हर सीन के बाद रवींद्र जैन की चौपाई आती है. इसे देखना काफी सुकून भरा है. कुछ सीन्स को देखकर तो मेरी आंखें नम हो गई थीं. अब मुझे रामायण पसंद आ रही है. अरुण गोविल ने शानदार काम किया है. उन्होंने एक मुस्कान पकड़ी और अंत तक उसे नहीं छोड़ा. सीता, भरत, जनक, दशरथ पूरी कास्ट का काम शानदार है.'

कोरोना के खिलाफ एकजुट होंगे ग्लोबल स्टार्स, शाहरुख-प्रियंका भी आएंगे साथ

बता दें, मुकेश खन्ना ने महाभारत में भीष्म पितामाह का रोल प्ले किया था. उनका मानना है कि रामायण एक इमोशनल सब्जेक्ट है वहीं महाभारत टेम्पो. लेकिन अब उन्हें अपनी गलती का एहसास है. उनका कहना है कि रामानंद सागर ने हर छोटी डिटेल को दिखाने में काफी परेशान उठाई.

Advertisement
Advertisement