सिड यानी फरहान अख्तर और तृषा यानी विद्या बालन जल्द ही आपको ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ के बारे में बड़े ही रोचक ढंग से जानकारी देने वाले हैं. ये दोनों आपको बताएंगे कि क्यों एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए झूठ बोलना जरूरी है.
बालाजी मोशन पिक्चर्स और प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशन लिमिटेड ने मंगलवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में फरहान अख्तर और विद्या बालन प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं. फिल्म का पोस्टर फिल्म के बारे में काफी कुछ कह रहा है. पोस्टर देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म आपको खुब गुदगुदाने वाली है.
असल में यह फिल्म एक शादीशुदा जोड़े की कहानी है जो शादी और एक बच्चा हो जाने के बाद फिर से एक-दूसरे में प्यार खोज रहे हैं. फिल्म का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया है और यह 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
फिल्म का ट्रेलर देखें...