अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन मंगल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद भी किया है. इस फिल्म के ट्रेलर के साथ ही कई मीम्स भी बन रहे हैं. सोशल मीडिया के दौर में हर महत्वपूर्ण फिल्म के डायलॉग्स के मीम्स बनने का सिलसिला पिछले कुछ सालों से ट्रेंड में है. फैंस के बाद अब मुंबई पुलिस और राजस्थान पुलिस ने भी इस फिल्म के मीम्स को शेयर किया है.
ट्रैफिक नियमों के महत्व से जुड़े इन ट्वीट्स पर कई फैंस की प्रतिक्रिया आ रही है. मुंबई पुलिस ने एक क्रिएटिव मीम शेयर किया है. इस मीम में एक्टर दलीप ताहिल नजर आ रहे हैं. मुंबई पुलिस के इस ट्वीट पर दलीप ताहिल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और मुंबई पुलिस के ट्वीट का समर्थन किया है.
Poori duniya se kaho copy that! #MissionRoadSafety pic.twitter.com/ICgchHW5Uh
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 19, 2019
इसके अलावा राजस्थान पुलिस ने भी इस फिल्म का एक मीम शेयर किया है. इस ट्वीट में राजस्थान पुलिस ने लिखा कि हेलमेट पहनना और ड्राइव करते वक्त सीटबेल्ट पहनना जरूरी है और इसी के साथ राजस्थान पुलिस ने कॉपी दैट वाला फिल्म का मीम शेयर किया है.
गौरतलब है कि मिशन मंगल, देश की प्रमुख स्पेस रिसर्च संस्था इसरो के मंगलयान मिशन के बारे में है. मिशन मंगल में दिखाया गया है कि कैसे भारत के दो स्पेस साइंटिस्ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार), तारा शिंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम, अपने पहले ही प्रयास में सैटेलाइट को मंगल पर भेजने में कामयाब हो जाता है.Wear #helmet⛑ & #seatbelt💺 while driving🚘 & follow #TrafficRules!
And @akshaykumar would say 'पूरी दुनिया से कहो, Copy That!'
We join him in this chorus of #MissionMangal👭👬#FridayThoughts@MORTHIndia @sonakshisinha@taapsee @vidya_balan @IamKirtiKulhari @MenenNithya pic.twitter.com/Fp3bV1HB4s
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) July 19, 2019
मिशन मंगल में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन जैसी अभिनेत्रियों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. ये फिल्म मार्स ऑर्बिटर मिशन की उपलब्धियों को दिखाएगी. डायरेक्टर जगन शक्ति की फिल्म में पहली बार मंगल ग्रह भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.