अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म मिशन मंगल अगले महीने रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले वर्ल्ड इमोजी डे पर फिल्म का खास इमोजी बनाया गया है. इमोजी के लिए मंगलवार को अक्षय कुमार ने फैंस से इमोजी का आइडिया मांगा था. अक्षय के इस ट्वीट पर जबरदस्त रिस्पांस मिला. अक्षय कुमार ने बुधवार को वर्ल्ड इमोजी डे के मौके पर मिशन मंगल का स्पेशल इमोजी बनाया है.
अक्षय कुमार ने 10 सेकेंड की जीआइएफ शेयर की है. इसमें मंगल ग्रह पर तिरंगा फहराते नजर आ रहा है. इस ट्वीट को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, वर्ल्ड इमोजी डे पर मिशन मंगल का खास इमोजी. बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म की स्पेशल इमोजी बनाने का नया ट्रेंड शुरू हो चुका है. इसके पहले सलमान खान ने भारत फिल्म का खास इमोजी बनाकर फिल्म का प्रमोशन किया था. शाहरुख खान भी अपनी फिल्म जीरो का इमोजी बनवा चुके हैं.
It’s amazing to see so much enthusiasm to find the best emoji for #MissionMangal. The#MissionMangalEmoji has just been made. Thank you @TwitterIndia. #WorldEmojiDay pic.twitter.com/9WhRWwxEGH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 17, 2019
Ek kahaani, jisne Indian space science ki paribhasha hi badal di! Get ready for the #MissionMangal Trailer, coming on 18th July.@taapsee @SonakshiSinha @vidya_balan @TheSharmanJoshi @menennithya@IamKirtiKulhari @Jaganshakti @foxstarhindi #CapeOfGoodFilms #HopeProductions pic.twitter.com/2JAiO8dwUH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 16, 2019
बता दें कि मिशन मंगल को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, विद्या बालन शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, शरमन जोशी लीड रोल में हैं. 15 अगस्त के मौके पर फिल्म को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर और कई पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं. पोस्टर में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू नजर आ रहे हैं.
फिल्म मिशन मंगल के साथ 15 अगस्त के दिन प्रभास की साहो, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स 2 रिलीज होने जा रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.