बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के चौथी मंजिल पर गुरुवार रात को शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. रात करीब 11 बजे आग लगी, हालांकि इस घटना से मन्नत में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
जिस वक्त मन्नत में आग लगी शाहरुख खान घर पर मौजूद नहीं थे, लकिन घटना की जानकारी मिलते ही वो आ गए. मन्नत के पिछले हिस्से वाली बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. आग लगने से उस फलोर पर धुआं भर गया था, आग लगते ही मन्नत में तैनात गार्ड्स ने मोर्चा संभाला. पहले बिल्डिंग कि लाइट काट दी और फिर 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया.
शाहरुख खान घटना कि जानकारी मिलते ही करीब 10 से 15 मिनट में 'मन्नत' पहुंच गए. 'मन्नत' में जब आग लगी उस वक्त गौरी और बच्चे घर में ही मौजूद थे. हालांकि आग से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.
आग लगने कि खबर के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग को बुझाया जा चुका था. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग कैसे लगी इसकी जांच शुरू कर दी है.