साल 2018 में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर मीटू के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. मामला करीब 10 साल पुराना था, मगर इसने इंडस्ट्री में कोहराम मचा दिया. इसके बाद कई बॉलीवुड की कई महिलाएं सामने आई और अपने उत्पीड़न की कहानियां सुनाती नजर आईं. सीनियर एक्टर आलोक नाथ का भी नाम सामने आया.
आलोक नाथ फिल्म प्रड्यूसर रह चुकीं विनता नंदा ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया. जिसके बाद से आलोक नाथ से उनके फिल्म प्रोजेक्ट्स छीन लिए गए. रिपोर्ट्स की मानें तो यौन उत्पीड़न में नाम आने के बाद आलोक नाथ की फिल्म को वितरक नहीं मिल रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म ''मैं भी'' में डिस्ट्रिब्यूटर्स दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. फिल्म मुश्किल में है.
फिल्म के प्रोड्यूसर इमरान खान ने एक इंटरव्यू में कहा, ''हमने पिछले साल जुलाई में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी. ये बात उस समय से काफी पहले की है जब आलोक नाथ पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप सामने आया और उन पर बैन लगना शुरू हुआ. साल भर पहले जब चीजें नॉर्मल थीं उस दौरान कोई भी प्रोड्यूसर उनसे ये रोल करवा सकता था. मेरी फिल्म को डिस्ट्रिब्यूटर्स द्वारा बायकॉट किया जाना गलत था.''
इमरान ने कहा, "आलोक ने सुभाष घाई, यश चोपड़ा और करण जौहर जैसे फिल्म निर्देशकों के साथ काम किया है. तो कहां पर मैंने उन्हें कास्ट कर गलती की. मैंने कई सारे डिस्ट्रिब्यूटर्स और एडवरटाइजमेंट एजेंसीज से बातें कीं, मगर आलोक की वजह से कोई भी फिल्म खरीदने को तैयार नहीं है. ये मेरे साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है."
आलोक नाथ जल्द ही अजय देवगन के साथ कॉमेडी ड्रामा दे दे प्यार दे में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में भी आलोक नाथ को कास्ट किए जाने का विरोध किया जा रहा है.
बता दें कि साल 2018 में देशभर में मीटू की लहर रही. तनुश्री दत्ता द्वारा लिए गए हिम्मती कदम के बाद कई सारी महिलाओं का मनोबल बढ़ा और उन्होंने हिचक दूर कर अपना मीटू एक्सपीरिएंस साझा किया. सिर्फ नाना पाटेकर और आलोक नाथ ही नीं बल्कि अनु मलिक, साजिद खान, विकास बहल जैसे दर्जनों नाम यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे.