scorecardresearch
 

'मेहंदी लगा के रखना 3' का नया गाना रिलीज, इस रोल में नजर आएंगे खेसारी लाल यादव

गाने में खेसारी लाल यादव के साथ सहर आफ्शा नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव

भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने स्टार और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट खेसारी लाल यादव अभी अपनी अगली फिल्म मेहंदी लगाके रखना 3 में बिजी हैं. खेसारी लाल यादव फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज भी बना हुआ है.

शुभ मंगल... में जीतेन्द्र कुमार को Kiss करने में आयुष्मान खुराना ने लिए थे इतने टेक

खेसारी लाल यादव की फिल्म मेहंदी लगाके रखना 3 का नया गाना भी अब रिलीज हो गया है. इस भोजपुरी गाने का नाम है 'ओठवा से...'. गाने में खेसारी लाल यादव के साथ सहर आफ्शा नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. गाने को रिलीज के 5 घंटे के अंदर ही यूट्यूब पर 58k व्यूज मिले हैं.

Advertisement

खेसारी लाल के इस सुपरहिट गाने को अजित हलचल ने लिखा है. इसे खेसारी लाल और खूशबू जैन ने अपनी आवाज दी है. फिल्म में खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस सहर आफ्शा के साथ रोमांश करते नजर आएंगे. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर भी यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. 4.32  मिनट के ट्रेलर की शुरुआत खेसारी लाल यादव से ही होती है. ट्रेलर में खेसाली लाल यादव एक बेरोजगार के किरदार में नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर को देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म में लव केमिस्ट्री के साथ एक्शन पर भी पूरा ध्यान दिया गया है. ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि खेसारी लाल यादव लीड एक्ट्रेस आफ्शा को दिल दे बैठते हैं, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाती. इससे खेसारी लाला यादव काफी भावुक हो जाते हैं. तमाम परेशान के बाद अंत में खेसारी लाल यादव और आफ्शा एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं.

खतरों के खिलाड़ी 10 में सामने आई कंटेस्टेंट्स की फीस, ये है लिस्ट

Advertisement
Advertisement