scorecardresearch
 

अमिताभ को भाने लगी हैं मराठी फिल्‍में

बॉलीवुड सुपरस्‍टार अभिताभ बच्‍चन ने मराठी सिनेमा की जमकर तारीफ की है.

Advertisement
X

बॉलीवुड सुपरस्‍टार अभिताभ बच्‍चन ने मराठी सिनेमा की जमकर तारीफ की है. महानायक अमिताभ बच्चन ने मराठी फिल्मों की तारीफ करते हुये कहा है कि पिछले कुछ सालों से मराठी सिनेमा में काफी नयापन देखने को मिला है.

बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘पिछले कुछ सालों में मराठी सिनेमा में काफी नयापन आया है. मराठी फिल्में काफी अच्छी बन रही हैं और उनकी विषय वस्तु तथा कहानी पर विशेष बल दिया गया है. मैं नये निर्देशकों के साथ काम करके काफी खुश हूं. ’

बच्चन ने कहा कि उनकी कंपनी एबी कॉरपोरेशन भविष्य में भी क्षेत्रीय सिनेमा में निवेश करती रहेगी तथा नयी प्रतिभाओं को बढ़ावा देती रहेगी. उन्होंने एबी कॉरपोरेशन द्वारा बनाई नयी मराठी फिल्म ‘विहिर’ के विषय में कहा कि इस फिल्म का निर्माण युवा निर्देशक उमेश कुलकर्णी ने किया है.

उन्होंने दावा किया कि ‘विहिर’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी ख्याति मिल रही है. विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में ‘विहिर’ को खूब पसंद किया जा रहा है. ‘विहिर’ ने अभी बर्लिन फिल्म महोत्सव में भाग लिया, जहां पर थियेटर दर्शकों से खचाखच भरा था. आलोचकों ने वहां भी इस फिल्म को खूब सराहा.

Advertisement
Advertisement