पूरा बच्चन परिवार नाराज है. बच्चन परिवार की यह नाराजगी है अपनी बहु के बारे में छपी एक खबर को लेकर. हालांकि जिन अखबारों ने ऐश्वर्या की सेहत से जुड़ी खबर छापी है उन्होने ऐश्वर्या की ओर से इस खबर का खंडन तो कर दिया लेकिन इससे नाराज बच्चन परिवार से अभी तक माफी नहीं मांगी है.