फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के 2018 कैलेंडर में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी. मानुषी ने अपने शूट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. मानुषी के साथ फोटो में डब्बू भी नजर आ रहे हैं.
डब्बू के इस शूट से मानुषी का कैलेंडर शूट डेब्यू हो रहा है. मानुषी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस शूट की फोटो शेयर की है.
मानुषी छिल्लर को ताज पाने के बाद इस रिएक्शन पर है बेहद 'अफसोस'
2018 calendar launching today! @dabbooratnani @manishadratnani
वहीं डब्बू रत्नानी ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस फोटोशूट में मानुषी बेहद खूबसूरत और बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.
सिंड्रेला बनीं Miss World मानुषी, लोगों ने कहा 'लव यू छिल्लर जी'
बता दें कि मानुषी छिल्लर अपनी कामयाबी पर जितना खुश हैं उतनी ही तैयार वो उन जिम्मदारियों को उठाने के लिए हैं जो इस ताज के साथ मिलती हैं. दरअसल मानुषी का रुझान सामाजिक कार्यों की तरफ ज्यादा है. ऐसे में मानुषी का मानना है कि इस ताज के साथ साथ उन्हें कई लोगों का समर्थन मिल रहा है जो उनके प्रोजेक्ट शक्ति में मानुषी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
Miss World मानुषी को है अपने मंगतेर का इंतजार, विकिपीडिया पर है खबर
मानुषी ने कहा कि एक मेडिकल की छात्रा होने के नाते वो ये चाहती है कि भारत देश में बिना किसी भेदभाव के सबको एक समान स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं. मानुषी के मुताबिक मिस इंडिया से लेकर मिस वर्ल्ड तक के उनके सफर में उन्होंने खुद को जाना है. अपने प्रोजेक्ट शक्ति के जरिए मासिक धर्म के दौरान सफाई की जरूरत पर महिलाओं को जागरूक करती रहूंगी.