अभिनेता मनोज बाजपेयी को रात में शूटिंग करना पसंद नहीं है लेकिन आजकल समय पर काम खत्म करने की उनकी कोई तरकीब काम नहीं आ रही है और इसी का नतीजा है कि न चाहते हुए भी उन्हें इन दिनों रात को ही शूटिंग करना पड़ रहा है.
रात में शूटिंग पसंद नहीं
मनोज ने ब्लॉग में लिखा है कि इन दिनों वह हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे हैं. शहर से करीब एक दो घंटे की दूरी पर स्थित इस स्टूडियो के आसपास कुछ भी नहीं है. स्टूडियो में एक दो अच्छे होटल हैं. उन्होंने लिखा है कि इन दिनों वह रात का शूटिंग कर रहे हैं हालांकि रात में शूटिंग करना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है.
रात में शूटिंग से मनोज को होती है परेशानी
मनोज ने लिखा है कि मैं चाहे कितनी भी कोशिश करूं कि निर्देशक मेरा काम समय पर खत्म कर मुझे बारह या एक बजे तक वापस भेज दे. लेकिन मैं नाकाम ही रहता हूं. उन्होंने आगे लिखा है कि निर्देशक कभी यह सोच ही नहीं पाते कि मैं बारह या एक बजे के बाद अपना काम ढंग से नहीं कर पाता. मैं अपनी उर्जा नहीं लगा पाता और न ही दिमाग लगा पाता हूं. मेरी यह परेशानी हमेशा से ही रही है.