scorecardresearch
 

लॉकडाउन: तीन हफ्तों से उत्तराखंड में फंसे हैं मनोज बाजपेयी-दीपक डोबरियाल, ऐसे हैं हालात

मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल उत्तराखंड के एक सुदूर इलाके में हैं. दोनों एक्टर्स वहां फिल्म की शूट‍िंग के लिए गए थे, लेकिन अचानक लॉकडाउन के अनाउंसमेंट के बाद वे फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ वहीं फंस गए.

Advertisement
X
दीपक डोबरियाल-मनोज बाजपेयी
दीपक डोबरियाल-मनोज बाजपेयी

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के चलते पूरा देश रुक सा गया है. लोग घरों में कैद हो गए और गाड़‍ियों, बसों, ट्रेन, फ्लाइट्स की आवाजाही बंद कर दी गई . इसके अलावा सरकार ने लोगों को जहां हैं वहीं रहने की सलाह दी है. ऐसे में कई लोग अपने घर से दूर लॉकडाउन की वजह से फंस गए हैं. बॉलीवुड स्टार्स मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल भी उत्तराखंड में फंसे हुए हैं.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल उत्तराखंड के एक सुदूर इलाके में हैं. दोनों एक्टर्स वहां फिल्म की शूट‍िंग के लिए गए थे, लेकिन अचानक लॉकडाउन के अनाउंसमेंट के बाद वे फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ वहीं फंस गए. हालांकि सभी वहां सुरक्ष‍ित हैं. मनोज बाजपेयी ने पोर्टल को इस बात की जानकारी दी.

Advertisement

इतने दिनों से फंसे हैं एक्टर्स

एक सूत्र ने बताया कि उनके पास वापस घर जाने के लिए कोई साधन नहीं है. सूत्र ने कहा- 'मनोज बाजपेयी और दीपक डोबर‍ियाल अपनी फिल्म की शूट‍िंग कर रहे थे. शूट‍िंग को 4 दिन ही हुए थे और फिर कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी. मनोज के पास वापस मुंबई जाने का कोई साधन नहीं था. वे उत्तराखंड में पिछले 3 हफ्तों से फंसे हुए हैं. जब तक लॉकडाउन नहीं हटता वे कुछ नहीं कर सकते. खुशकिस्मती से उनकी पत्नी और बेटी उनके साथ हैं. वहीं दीपक डोबर‍ियाल अकेले हैं. उनकी पत्नी और बच्चे मुंबई में हैं.'

रामायण में इस एक्टर ने निभाया था जामवंत का किरदार, यूं मिला था रोल

ईद पर नहीं आएंगे सलमान खान, लॉकडाउन के चलते पोस्टपोन हुई राधे की रिलीज?

मनोज और दीपक की तरह ही कई लोग हैं जो लॉकडाउन के चलते घर से दूर फंसे हुए हैं. देश की मौजूदा स्थ‍िति को देखें तो इस वक्त कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसलिए लॉकडाउन बढ़ाने और हटाने को लेकर संशय बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement