scorecardresearch
 

देश के पू्र्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की बनेगी बायोपिक, इस दिन होगी रिलीज

देश के पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के जीवन पर बहुत जल्द एक बॉयोपिक बनने जा रही है. फिल्म को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है और बहुत जल्द इसे रिलीज करने का इरादा है. जानिए फिल्म से जुड़ी जरूरी बातें-

Advertisement
X
मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के जीवन पर बहुत जल्द एक बॉयोपिक बनने जा रही है. फिल्म का निर्माण गो गोवा प्रोडक्शन करने जा रहा है. मनोहर पर्रिकर के जीवन पर बनने जा रही है फिल्म को लेकर चर्चा तो काफी समय से थी, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ ली है. जानकारी के मुताबिक, मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर से एक एग्रीमेंट कर लिया गया है.

पीटीआई से बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता स्वप्निल शेतकर ने बताया है कि ये फिल्म गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री की निजी और राजनीतिक दोनों पहलुओं को छुएगी. वो कहते हैं ' ये फिल्म मनोहर पर्रिकर के निजी जीवन पर ज्यादा रोशनी डालेगी. फिल्म में मनोहर पर्रिकर के मुख्यमंत्री बनने से पहले की कहानी पर जोर दिया जाएगा क्योंकि ये वो पहलू है जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो.'

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म?

स्वप्निल शेतकर की माने तो फिल्म में मनोहर पर्रिकर के जीवन से जुड़े विवादों पर भी बात की जाएगी. फिल्म की तैयारी को लेकर शेतकर बताते हैं कि उन्होंने इस फिल्म की तैयारी तीन साल पहले ही शुरू कर दी थी जब मनोहर पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री थे. पीटीआई से बातचीत के दौरान स्वप्निल शेतकर ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी बताया है. उन्होंने कहा है कि फिल्म को अगले साल 13 दिसंबर यानी की मनोहर पर्रिकर के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म को हिंदी के साथ-साथ कोंकणी भाषा में भी रिलीज करने की तैयारी है.

याद दिला दें, मनोहर पर्रिकर का इसी साल 17 मार्च को निधन हो गया था. वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. मनोहर पर्रिकर 2014 से 2017 तक देश के रक्षा मंत्री रहे वहीं उसके बाद उन्होंने गोवो के सीएम का पद संभाला था.

अब मनोहर पर्रिकर के जीवन पर फिल्म बनना दिलचस्प होगा क्योंकि इससे पहले इसी साल ठाकरे, एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और पीएम नरेंद्र मोदी जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जो पूरी तरह राजनीति पर आधारित थी.

Advertisement
Advertisement