scorecardresearch
 

अभिषेक-तापसी-विक्की की Manmarziyaan चर्चा में खूब रही, पर कमाई सुस्त

पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू ने वीकेंड में 23.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

Advertisement
X
विक्की कौशल और तापसी पन्नू
विक्की कौशल और तापसी पन्नू

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी "मनमर्जियां" कई वजहों से चर्चा में रही. हालांकि चर्चा की तुलना में फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई बहुत संतोषजनक नहीं है. रिलीज के दो हफ्ते में करीब 30 करोड़ लागत में बनी फिल्म अब तक सिर्फ 24 करोड़ से कुछ ही ज्यादा कमा पाई है.

मनमर्जियां ने पहले हफ्ते में 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन आंकड़ों को जारी किया. इसके मुताबिक दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म की कमाई 81 लाख, शनिवार को 1.22 करोड़ और रविवार को 1.20 करोड़ रही. भारतीय बाजार में अब तक कुल कमाई 24.63 करोड़ है. लागत निकालने के लिए इस फिल्म को करीब एक हफ्ते और इंतजार करना पड़ सकता है.

जबरदस्त चर्चा पर कमाई सुस्त

मनमर्जियां की कमाई भले ही कमजोर नजर आ रही हो लेकिन फिल्म की चर्चा खूब हुई. समीक्षकों ने कहानी में नए तरह के प्रेम त्रिकोण और संवादों को तवज्जो भी दी. इसमें काम करने वाले कलाकारों अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल के काम की प्रशंसा हुई. विक्की का लुक भी चर्चा में रहा. ये फिल्म अभिषेक की बॉलीवुड कमबैक भी है. करीब दो साल बाद मनमर्जियां से उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी की. 2016 में उनकी आख़िरी फिल्म "हाउसफुल 3" आई थी.

मनमर्जियां के कुछ सीन्स पर काफी विवाद हुए. सिख संगठनों ने सिगरेट पीने वाले सीन पर आपत्ति जताई और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया. बाद में निर्माताओं ने फिल्म से तीन अलग-अलग सीन हटा भी दिए.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी अमृतसर (पंजाब) की है, जहां विक्की (विक्की कौशल) और रूमी (तापसी पन्नू) के बीच गहरा इश्क है. विक्की हमेशा घर के छज्जे से कूदकर रूमी से मिलने आता है और इस बात का पता पूरे मोहल्ले को है. जब इसकी जानकारी रूमी के घरवालों को होती है तो वे शर्त रखते हैं कि विक्की को रूमी से शादी करनी है तो उसे घर आकर हाथ मांगना पड़ेगा.

Advertisement

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रूमी की शादी एनआरआई रॉबी (अभिषेक बच्चन) से तय हो जाती है, इस बात का पता चलने पर विक्की बौखला जाता है. कहानी में कई मोड़ आते हैं और आखिरकार बहुत सारी सिचुएशन से गुजरते हुए, इसे अंजाम मिलता है.

Advertisement
Advertisement